ETV Bharat / entertainment

PHOTOS : गोवा बीच पर बर्थडे सेलिब्रेशन में कार्तिक आर्यन को लाल गुलाब दे किसने किया प्रपोज?, सामने आईं जश्न की तस्वीरें - KARTIK AARYAN

कार्तिक आर्यन ने गोवा बीच पर अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस दौरान एक्टर को लाल गुलाब संग प्रपोजल मिला है. देखें तस्वीरें.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 25, 2024, 10:42 AM IST

हैदराबाद: कार्तिक आर्यन का बाती 22 नवंबर को 34वां बर्थडे था. इस मौके पर एक्टर ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के शानदार पार्टी दी. कार्तिक आर्यन ने अपने 34वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. कार्तिक आर्यन की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर अब कार्तिक आर्यन के फैंस उन्हें बधाई देने के साथ-साथ तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में अपने रूह बाबा अवतार में दिख रहे हैं. वहीं, फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी.

गोवा बीच पर बर्थडे सेलिब्रेशन

बात करें कार्तिक आर्यन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों की इसमें एक्टर अपनी फैमिली और दोस्तों संग खूब इन्जॉय करते दिख रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने अपना बर्थडे गोवा बीच पर शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया है. इसमें आप देखेंगे कि एक डाइनिंग टेबल लगी हुई है और हर गेस्ट के आगे एक प्लेट रखी हुई है. पहली तस्वीर में कार्तिक आर्यन काली शर्ट में बैठे मुस्कुराते हुए ताली बजा रहे हैं.

बर्थडे पार्टी का ड्रेस कोड

दूसरी तस्वीर में कार्तिक आर्यन के बर्थडे इनवाइट है, जिसपर लिखा है, आप सभी अपनी बर्थडे इव पार्टी पर इनवाइट है. ड्रेस कोड फॉर्मल है और 21 नवंबर रात 9.30 बजे से पार्टी शुरू होगी, आइए अपनी रात को इन्जॉय करते हैं'. वहीं, तीसरी तस्वीर में गोवा बीच पर सुबह-सुबह कार्तिक अपने फैंस संग मुस्कुराते दिख रहे हैं. चौथी तस्वीर में कार्तिक खूबसूरत सनसेट नजारे में समंदर में डूबे दिख रहे हैं, पांचवीं तस्वीर में लजीज स्वीट है, जिसमें आइसक्रीम के साथ बर्फी के टुकड़े हैं. छठी तस्वीर में कार्तिक अपने दोस्तों के साथ पूल पर बैठे हैं. सातवीं तस्वीर में सनसेट का नजारा है.

कार्तिक आर्यन को किसने किया प्रपोज

और आठवीं तस्वीर में उनके दोस्त उन्हें रोज देकर प्रपोज कर रहे हैं. नौवीं तस्वीर में कार्तिक के दोस्त उन्हें बारी-बारी से खिला रहे हैं. दसवीं तस्वीर में वह एक डॉग के साथ बैठे चाय पी रहे हैं. 11वीं तस्वीर में केक पर लिखा है हैप्पी बर्थडे रूह बाबा. 12वीं तस्वीर में कार्तिक आर्यन गिटार बजा रहे हैं. 13 तस्वीर में सनसेट का नजारा है और 14वी स्लाइड में एक वीडियो हैं, जिसमें कार्तिक साइकिल चला रहे हैं. आखिरी तस्वीर में कार्तिक आर्यन सनसेट नजार में दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

सिंगल नहीं हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर की मां ने खोली पूरी पोल, जानें किन-किन एक्ट्रेस संग जुड़ा 'रूह बाबा' का नाम

'सिंघम अगेन' बनाम 'भूल भुलैया 3' कलेक्शन दिन 22: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की डूबी नैया, जानें कार्तिक आर्यन की फिल्म का हाल

चौथे वीकेंड पर 'रूह बाबा' से हारा 'सिंघम', जानें 300 करोड़ से कितनी दूर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्में

हैदराबाद: कार्तिक आर्यन का बाती 22 नवंबर को 34वां बर्थडे था. इस मौके पर एक्टर ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के शानदार पार्टी दी. कार्तिक आर्यन ने अपने 34वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. कार्तिक आर्यन की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर अब कार्तिक आर्यन के फैंस उन्हें बधाई देने के साथ-साथ तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में अपने रूह बाबा अवतार में दिख रहे हैं. वहीं, फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी.

गोवा बीच पर बर्थडे सेलिब्रेशन

बात करें कार्तिक आर्यन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों की इसमें एक्टर अपनी फैमिली और दोस्तों संग खूब इन्जॉय करते दिख रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने अपना बर्थडे गोवा बीच पर शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया है. इसमें आप देखेंगे कि एक डाइनिंग टेबल लगी हुई है और हर गेस्ट के आगे एक प्लेट रखी हुई है. पहली तस्वीर में कार्तिक आर्यन काली शर्ट में बैठे मुस्कुराते हुए ताली बजा रहे हैं.

बर्थडे पार्टी का ड्रेस कोड

दूसरी तस्वीर में कार्तिक आर्यन के बर्थडे इनवाइट है, जिसपर लिखा है, आप सभी अपनी बर्थडे इव पार्टी पर इनवाइट है. ड्रेस कोड फॉर्मल है और 21 नवंबर रात 9.30 बजे से पार्टी शुरू होगी, आइए अपनी रात को इन्जॉय करते हैं'. वहीं, तीसरी तस्वीर में गोवा बीच पर सुबह-सुबह कार्तिक अपने फैंस संग मुस्कुराते दिख रहे हैं. चौथी तस्वीर में कार्तिक खूबसूरत सनसेट नजारे में समंदर में डूबे दिख रहे हैं, पांचवीं तस्वीर में लजीज स्वीट है, जिसमें आइसक्रीम के साथ बर्फी के टुकड़े हैं. छठी तस्वीर में कार्तिक अपने दोस्तों के साथ पूल पर बैठे हैं. सातवीं तस्वीर में सनसेट का नजारा है.

कार्तिक आर्यन को किसने किया प्रपोज

और आठवीं तस्वीर में उनके दोस्त उन्हें रोज देकर प्रपोज कर रहे हैं. नौवीं तस्वीर में कार्तिक के दोस्त उन्हें बारी-बारी से खिला रहे हैं. दसवीं तस्वीर में वह एक डॉग के साथ बैठे चाय पी रहे हैं. 11वीं तस्वीर में केक पर लिखा है हैप्पी बर्थडे रूह बाबा. 12वीं तस्वीर में कार्तिक आर्यन गिटार बजा रहे हैं. 13 तस्वीर में सनसेट का नजारा है और 14वी स्लाइड में एक वीडियो हैं, जिसमें कार्तिक साइकिल चला रहे हैं. आखिरी तस्वीर में कार्तिक आर्यन सनसेट नजार में दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

सिंगल नहीं हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर की मां ने खोली पूरी पोल, जानें किन-किन एक्ट्रेस संग जुड़ा 'रूह बाबा' का नाम

'सिंघम अगेन' बनाम 'भूल भुलैया 3' कलेक्शन दिन 22: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की डूबी नैया, जानें कार्तिक आर्यन की फिल्म का हाल

चौथे वीकेंड पर 'रूह बाबा' से हारा 'सिंघम', जानें 300 करोड़ से कितनी दूर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.