ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए आरक्षित जेबीटी और शास्त्री पद की हुई कॉउंसलिंग, नहीं पहुंचा कोई दृष्टिहीन अभ्यर्थी - प निदेशक बलवंत कुमार नड्डा

उपायुक्त हमीरपुर के कक्ष में गुरुवार को दिव्यांग जेबीटी और शास्त्री अध्यापकों के पदों पर टैट पास अभ्यार्थियों की बैचबाइज कॉउंसलिंग हुई. जेबीटी का एक पद ऑर्थो(हड्डी) दिव्यांग और शास्त्री का एक पद सामान्य दृष्टिहीन और सामान्य ऑर्थों के लिए आरक्षित था. .

Counseling of JBT and Shastri post held in Hamirpur for divyangs
हमीरपुर में हुई जेबीटी और शास्त्री पद की कॉउंसलिंग
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:55 PM IST

हमीरपुरः उपायुक्त हमीरपुर के कक्ष में गुरुवार को दिव्यांग जेबीटी और शास्त्री अध्यापकों के पदों पर टैट पास अभ्यार्थियों की बैचबाइज कॉउंसलिंग हुई. जेबीटी का एक पद ऑर्थो(हड्डी) दिव्यांग और शास्त्री का एक पद सामान्य दृष्टिहीन और सामान्य ऑर्थों के लिए आरक्षित था.

कॉउंसलिंग में पहुंचे पांच अभ्यर्थी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीटी के एक पद के लिए आठ पात्र अभ्यार्थियों को बुलाया गया था. इनमें से पांच अभ्यर्थी ही कॉउंसलिंग में पहुंचे. शास्त्री में एक पद सामान्य दृष्टिहीन और एक ही पद सामान्य आर्थो का भरा जाना है.

वीडियो.

बाद में घोषित होगा फाइनल रिजल्ट

सामान्य दृष्टिहीन पद के लिए तीन पात्र अभ्यार्थियों को बुलाया गया था. इनमें से कोई भी अभ्यर्थी साक्षात्कार में नहीं पहुंचा, जबकि आर्थो के एक पद के लिए भी एक ही अभ्यर्थी कॉउंसलिंग में आया.

शास्त्री में एक पद सामान्य दृष्टिहीन और एक ही पद सामान्य आर्थो का भरा जाना है. इन अभ्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

हमीरपुरः उपायुक्त हमीरपुर के कक्ष में गुरुवार को दिव्यांग जेबीटी और शास्त्री अध्यापकों के पदों पर टैट पास अभ्यार्थियों की बैचबाइज कॉउंसलिंग हुई. जेबीटी का एक पद ऑर्थो(हड्डी) दिव्यांग और शास्त्री का एक पद सामान्य दृष्टिहीन और सामान्य ऑर्थों के लिए आरक्षित था.

कॉउंसलिंग में पहुंचे पांच अभ्यर्थी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीटी के एक पद के लिए आठ पात्र अभ्यार्थियों को बुलाया गया था. इनमें से पांच अभ्यर्थी ही कॉउंसलिंग में पहुंचे. शास्त्री में एक पद सामान्य दृष्टिहीन और एक ही पद सामान्य आर्थो का भरा जाना है.

वीडियो.

बाद में घोषित होगा फाइनल रिजल्ट

सामान्य दृष्टिहीन पद के लिए तीन पात्र अभ्यार्थियों को बुलाया गया था. इनमें से कोई भी अभ्यर्थी साक्षात्कार में नहीं पहुंचा, जबकि आर्थो के एक पद के लिए भी एक ही अभ्यर्थी कॉउंसलिंग में आया.

शास्त्री में एक पद सामान्य दृष्टिहीन और एक ही पद सामान्य आर्थो का भरा जाना है. इन अभ्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.