हमीरपुर: जिला में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार शाम तक जिले में ठीक होने वालों का आंकड़ा 200 से पार हो गया. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम को प्राप्त रिपोर्टों में जिला के 6 और लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसके साथ ही जिला में ठीक होने वालों की संख्या 201 पहुंच गई है, जोकि सभी जिलावासियों के लिए बहुत बड़ी राहत का विषय है. उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं.
ठीक हो रहे लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित लोगों और उनके परिजनों के धैर्य, संयम और सहयोग से भी कोरोना पर काबू पाने में काफी मदद मिल रही है. उन्होंने स्वस्थ हुए लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी के बाद अपने घरों में भी गृह संगरोध के नियमों का पालन करें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक करें.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को जिन छह लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनमें गांव मंगुल तहसील नादौन की 14 वर्षीय लड़की, गांव पांडवीं डाकघर मैड़ के 48 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव रसोह के 44 वर्षीय व्यक्ति, जाहू के गांव हौर के 45 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव कोट के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव छनेड़ डाकघर थाना के 59 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं. डॉ. सोनी ने बताया कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे.
ये भी पढ़ें- मणिहेश डल झील की ओर जाने पर मनाही, आदेशों की अव्हेलना पर होगी कड़ी कारवाई