हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज में आने वाले हर मरीज का अब कोरोना टेस्ट होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें अस्पताल के अंदर जाने दिया जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज को होम आइसोलेशन या अस्पताल में दाखिल किया जाएगा. मरीज को अस्पताल में दाखिल करने या फिर होम आइसोलेशन में रखने के लिए तबीयत को देखकर फैसला लिया जाएगा. कोरोना महामारी की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है.
डर के कारण नहीं करा रहे टेस्ट
बुधवार को भी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली, क्योंकि सभी मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं. कुछ लोग डर के कारण बिना टेस्ट करवाए ही वापस चले गए. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में आम दिनों में रोजाना 1200 लोगों की ओपीडी होती है ,जबकि कोरोना काल में यह ओपीडी घटकर 700 से 800 रह गई है.
रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा
इस बारे में मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अब मेडिकल कॉलेज में आने वाले हर व्यक्ति का पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा, उसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उसे अस्पताल में प्रवेश मिलेगा. कोरोना वायरस की चेन को रोकने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें : IGMC के ओपीडी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों से सावधानी बरतने की अपील