भोरंज/हमीरपुर: ऊना-कलखर हाईवे सड़क पर कांगूघट्टी गांव के पास टिप्पर और कार की टक्कर होने से दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का सिविल अस्पताल भोरंज में प्राथमिक उपचार कर मेडिकल करवाया गया है. जानकारी के अनुसार टिप्पर जाहू से लदरौर की ओर जा रहा था. पंजाब नंबर की दो कारें नवांशहर से मनाली की ओर जा रही थी.
दो लोग घायल
टिप्पर चालक ने कार को कांगूघट्टी गांव के पास जोर की टक्कर मार दी. टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया. दूसरी कार में बैठे लोगों ने टिप्पर का पीछा करते हुए मनोह के पास चालक को पकड़ लिया. इस टक्कर से कार में बैठे एक पुरुष व महिला को गहरी चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों घायलों का भोरंज सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवा कर मेडिकल करवा लिया है.
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इस टक्कर से घटनास्थल के नजदीक एक घर की चारदीवारी को भी काफी नुकसान हुआ है. पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जाहू पुलिस चौकी प्रभारी एवं एसआई राजीव लखनपाल का कहना है कि पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
खरवाड़ में पलटी कार
एक अन्य दुर्घटना में पट्टा से तरक्वाड़ी सड़क पर खरवाड़ गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना शनिवार रात की है. गांव कोट के दो युवक कार में बैठक कर अपने घर जा रहे थे कि खरवाड़ गांव के पास सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग की ओर से फेंकी गई मिट्टी से कार अनियंत्रित होकर 10 फीट खाई में गिर गई. दोनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं और कार का काफी नुकसान हुआ है. पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
पढ़ें: मंडी में खाई में गिरा ड्राइविंग ट्रेनिंग व्हीकल, 1 की मौत, 4 घायल