हमीरपुर: जिला में भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन टाउन हॉल में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे.
सम्मेलन में सभी वरिष्ठ नेताओं ने मातृशक्ति से लोकसभा चुनावों में भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया. वहीं केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की गई.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा दूल्हा मंच पर बैठा है, लेकिन कांग्रेस का दूल्हा तय नहीं हुआ है. कांग्रेस की हर रोज खबर आती है कि आज शाम को निर्णय होगा कल निर्णय होगा, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हुआ है और हमारा दूल्हा मंच पर बैठा है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस में दिल्ली में धक्का देने का काम चल रहा है एक दूसरे को. कोई भी इलेक्शन लड़ने के लिए तैयार नहीं है. जब हमारे प्रत्याशी भाजपा हाईकमान ने तय कर दिए तो कांग्रेस ने दिल्ली जो प्रत्याशियों का पैनल भेजा था उसको वापस बुला लिया और अब हालात यह है कि सुबह की खबर कुछ होते हैं और शाम की खबर कुछ और. सुबह किसी को टिकट दिया जाता है और शाम को किसी और को. उनके बारे में मुझे कुछ ज्यादा नहीं कहना है जब टिकट तय होंगे तब इस बारे में बात करेंगे.