हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय बड़सर में शुक्रवार को करियर गाइडेंस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर नवनियुक्त एसडीएम प्रदीप कुमार बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है और हमें अपने भीतर ऐसी योग्यता पैदा करनी होगी, जिससे हर क्षेत्र में स्वयं की प्रतिभा को साबित कर सकें.
बता दें कि जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने कला, वाणिज्य और BCA, BBA, PGDCA के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अपना व्यवसाय चुनने की जानकारी दी. उन्होंने अपने लेक्चर में विद्यार्थियों को अपना व्यवसाय चुनने के बारे में टिप्स दिए.
एसडीएम ने कहा कि इस तरह के व्याख्यान के आयोजन में निदेशालय और उपायुक्त सहित सभी विभागों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. कार्यक्रम के दौरान युवाओं के लिए प्रारंभ की गई स्टार्ट अप इंडिया, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित स्वरोजगार सम्बंधी अन्य योजनओं की जानकारी भी प्रदान की गई.