हमीरपुर: जिला हमीरपुर में लॉकडाउन के बाद पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी है. नियमों की पालना के लिए पुलिस जवान सड़कों पर तैनात हो गए हैं. बाजारों में भीड़ एकत्र ना हो इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सदर थाना हमीरपुर की टीम एसएचओ संजीव गौतम की अगुवाई में गांधी चौक पर पहुंची. यहां पर एसएचओ ने दुकानदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और उन्हें बिक्री के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों की विस्तार से जानकारी दी.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है. उसके बाद अब पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. छोटे-बड़े कस्बों में संबंधित थानों की पुलिस लॉकडाउन को सुनिश्चित करने के लिए जुट गई है, ताकि महामारी कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
हालांकि, बाजार में कम ही भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन लोग खरीदारी के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं. सब्जी दवाई समेत अन्य जरूरी चीजों की दुकानें खुली रखी गई हैं, ताकि लोगों को खरीदारी में कोई दिक्कत ना आए और रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शट डाउन, एंबुलेंस सेवा यथावत रहेगी जारी