ETV Bharat / state

बरसाती नाले की चपेट में आया युवक, घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर मिला शव - ईटीवी भारत

चुराह विधानसभा की मगली पंचायत में नाले में अचानक बाढ़ आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का शव घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर मिला. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक के खिलाफ रोष किया प्रकट.

बरसाती नाले की चपेट में आने से युवक की मौत
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 6:13 PM IST

चंबा: प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. चंबा जिला के दूरदराज क्षेत्र चुराह विधानसभा की मगली पंचायत में नाले में अचानक बाढ़ आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर की ओर जा रहा था कि अचानक नाले में बाढ़ आ गई और युवक तेज बहाव की चपेट में आ गया.

नाले में बहने से युवक की मौत

युवक का शव घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो लंबे अरसे से जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से उक्त नाले पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीणों की मांग को अनदेखा किया गया है.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाले पर पुल बना होता तो युवक की जान बच जाती. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय नरेन सिंह गांव जालू के रूप में हुई है. एसडीएम चुराह चंद वर्मा का कहना है कि मंगली पंचायत में युवक की नाले में बाढ़ आने से मौत हो गई. युवक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपये दे दिए गए हैं.

चंबा: प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. चंबा जिला के दूरदराज क्षेत्र चुराह विधानसभा की मगली पंचायत में नाले में अचानक बाढ़ आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर की ओर जा रहा था कि अचानक नाले में बाढ़ आ गई और युवक तेज बहाव की चपेट में आ गया.

नाले में बहने से युवक की मौत

युवक का शव घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो लंबे अरसे से जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से उक्त नाले पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीणों की मांग को अनदेखा किया गया है.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाले पर पुल बना होता तो युवक की जान बच जाती. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय नरेन सिंह गांव जालू के रूप में हुई है. एसडीएम चुराह चंद वर्मा का कहना है कि मंगली पंचायत में युवक की नाले में बाढ़ आने से मौत हो गई. युवक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपये दे दिए गए हैं.

Intro:मंगली पंचायत का नाला बना विलेन बाढ़ आने से अपने साथ बहा ले गया युवक को मौत ,पुल होता तो बच जाती जान कई बार मांग करने पे भी नहीं हुआ हल .

ब्रेकिंग न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय भी नहीं हुआ है की अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं ,चंबा जिला के सबसे दूरदराज चुराह विधान सभा की मगली पंचायत में नाले में अचानक बाढ़ आने से एक युवक को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा ,युवक अपने घर के लिए जा रहा था लेकिन नाले में अचानक बाढ़ आने से युवक इसकी चपेट में आ गया जिसके चले युवक छे किलोमीटर दूर जा कर मिला ,सबसे बड़ी लापरवाही प्रशासन की यहाँ देखने को मिली है,Body:मंगली पंचायत के उक्त नाले पे अगर पुल होता तो युवक की जान नहीं जाती और गाँव में मातम का माहोल नहीं होता ,उक्त मंगली पंचायत को चुराह उपमंडल पे पहुँचने के लिए इसी नाले का इस्तेमाल करना पड़ता हैं कई बार प्रशासन से मांग की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ हर बार आश्वासन ही मिले ,तीस वर्षीय युवक नरेन सिंह सपुत्र चेत सिंह गाँव जालू का रहने वाला था ,हालंकि इस नाले पे पुल बनाने के मनाग काफी सालों से कर रहे हैं लकिन शायद ना तो सर्कार और ना ही प्रशासन सुन रहा हैं .Conclusion:क्या कहते हैं एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा वहीँ दूसरी और एसडीएम् चुराह हे चंद वर्मा का कहना हैं की मंगली पंचायत में युवक के बहने से मौत हुई हैं हालाँकि फौरी राहत के तोर पर युवक के परिजनों को दस हाजर रुपये दिए हैं ,बाकि पूरी रिपोर्ट आने के बाद राजस्व मैन्युअल के हिसाब से बाकी सहयता की जाएगी .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.