चंबा: गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. इस घटना के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. चंबा जिला मुख्यालय में चीन की इस कायराना हरकत के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से रोष रैली निकाली गई, जिसमें चीनी सामान को आग के हवाले किया गया.
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ने चंबा में चीन के सामान की बाजार में बिक्री ना हो इसको लेकर सभी दुकानदारों से अपील की है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने चीन के समान का बहिष्कार करने और सरकार को इसके लिए विशेष कदम उठाने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने सरकार से चीन के साथ व्यापार समझौतों को खत्म करने की अपील की है.विश्व हिंदू परिषद के सदस्य चमन कुमार का कहना है कि चीन की बर्बरता की वजह से भारत के 20 सैनिकों की सरहद पर जान गई है. उन्होंने कहा कि भारत अपने वीर जवानों की शहादत को कभी नहीं भूला सकता.
विश्व हिंदू परिषद ने अपील करते हुए कहा कि आज से जितने भी दुकानदार हैं, वो चीन के सामान का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत चीन को अगर आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास करेगा तो हम बड़ी आसानी से चीन के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं.
पढ़ें: IGMC में जल्द शुरू होगी नए भवन में OPD, पहले चरण में 8 मंजिला भवन का होगा उद्घाटन