चंबाः हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दोनों सियासी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी सियासत से लोगों का ध्यान बांट रहे हैं. दोनों पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. शनिवार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आश्रय शर्मा के लिए वोट मांगे.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने भरमौर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार अजीब सरकार है. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल, अस्पताल और तमाम ऐसे संस्थान जिन्हें कांग्रेस ने खोला था अब सीएम जयराम ठाकुर उसका शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी उपलब्धि नहीं गिनवा सकती.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि ये सरकार पहले की सरकारों के कार्यों को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा एक प्रोटोकॉल के तहत कार्य करती थी. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार होती है तो वो पिछली सरकारों द्वारा अधिसूचित सभी कार्यों को करती है, लेकिन नया करने पर अपना बताया जाता है, इनकी तरह नहीं.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने भरमौर में आश्रय शर्मा के लिए वोट मांगते हुए कहा कि चुनाव के बाद जल्द वह चंबा आएंगे और लोगों से मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के लिए वोट करें और मंडी संसदीय क्षेत्र से आश्रय शर्मा को जीताकर संसद भेजें.