ETV Bharat / state

नालागढ़ में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, कोविड केयर सेंटर किया गया शिफ्ट

नालागढ़ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए है. कोलकाता से आए स्थानीय व्यक्ति और यूपी से आए प्रवासी कामगार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. शुक्रवार दोपहर इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. खुईवाला निवासी व्यक्ति 17 जून को कोलकाता से नालागढ़ आया था.

solan police
solan police
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:35 PM IST

नालागढ़/सोलन: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. नालागढ़ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. कोलकाता से आए स्थानीय व्यक्ति और यूपी से आए प्रवासी कामगार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. दोनों संक्रमित संस्थागत क्वारंटीन में थे और 17 जून को नालागढ़ आए थे. इन्हें नालागढ़ के चौकीवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. बुधवार को कोविड जांच के लिए इनके सैंपल लिए गए थे. शुक्रवार दोपहर इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने दोनों कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करते हुए क्वारंटीन सेंटर को सेनिटाईज करवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक नालागढ़ के खुईवाला निवासी व्यक्ति 17 जून को कोलकाता से नालागढ़ आया था, जबकि बद्दी की एक टेक्सटाइल मिल में कार्यरत युवक भी 17 जून को ही यूपी से नालागढ़ पहुंचा था. दोनों में कोविड के कोई लक्ष्ण नहीं है. इसी के मद्देनजर इन्हें कोविड अस्पताल भेजने की बजाए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि यह दोनों युवक कोलकाता से नालागढ़ आए थे. इनमें से एक युवक नालागढ़ का रहने वाला है. वह दूसरा युवक यूपी से नालागढ़ उद्योग में काम करने पहुंचा था. इन दोनों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नालागढ़/सोलन: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. नालागढ़ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. कोलकाता से आए स्थानीय व्यक्ति और यूपी से आए प्रवासी कामगार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. दोनों संक्रमित संस्थागत क्वारंटीन में थे और 17 जून को नालागढ़ आए थे. इन्हें नालागढ़ के चौकीवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. बुधवार को कोविड जांच के लिए इनके सैंपल लिए गए थे. शुक्रवार दोपहर इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने दोनों कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करते हुए क्वारंटीन सेंटर को सेनिटाईज करवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक नालागढ़ के खुईवाला निवासी व्यक्ति 17 जून को कोलकाता से नालागढ़ आया था, जबकि बद्दी की एक टेक्सटाइल मिल में कार्यरत युवक भी 17 जून को ही यूपी से नालागढ़ पहुंचा था. दोनों में कोविड के कोई लक्ष्ण नहीं है. इसी के मद्देनजर इन्हें कोविड अस्पताल भेजने की बजाए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि यह दोनों युवक कोलकाता से नालागढ़ आए थे. इनमें से एक युवक नालागढ़ का रहने वाला है. वह दूसरा युवक यूपी से नालागढ़ उद्योग में काम करने पहुंचा था. इन दोनों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: पूर्व CPS नीरज भारती को CID ने किया गिरफ्तार, देशद्रोह का मामला हुआ था दर्ज

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.