ETV Bharat / state

अब इलाज के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चंबा के चक्कर, 60 साल के बाद यहां नसीब हुआ 100 बेडिड अस्पताल

चुराह के लोगों को अब इलाज करवाने के लिए चंबा के चक्कर नहीं लगाने होंगे. तीसा अस्पताल को 100 बेडिड अस्पताल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

तीसा अस्पताल
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 5:08 PM IST

चंबाः चुराह के लोगों को अब इलाज करवाने के लिए चंबा के चक्कर नहीं लगाने होंगे. तीसा अस्पताल को 100 बेडिड अस्पताल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

tissa
तीसा अस्पताल

पहले लोगों को इलाज के लिए 100 किलोमीटर चंबा का सफर करना पड़ता था. जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यहां एक लाख से अधिक की आबादी को एकमात्र नागरिक अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता था और इस नागरिक अस्पताल की क्षमता मात्र 30 बेड की थी.

यहां से स्थानीय विधायक हंस राज ने इसका दर्जा बढ़ाने का प्रयास किया, जिसके चलते सरकार ने तीसा के नागरिक अस्पताल में 100 बेडिड अस्पताल देने की अधिसूचना जारी भी कर दी. जिसके चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी का आलम है.

लोगों का कहना है कि सरकार के अथक प्रयास व यहां के विधायक की बदौलत आज चुराह को अपना 100 बेडिड अस्पताल मिला है. पहले यहां से गर्भवती महिलाओं को भी इलाज के लिए चंबा जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती थी. अब लोगों को इलाज करवाने चंबा नहीं जाना पड़ेगा.

वहीं नागरिक अस्पताल तीसा के बीएमओ ऋषि पूरी का कहना है कि 100 बेड अस्पताल की अधिसूचना पहुंच गई है और 3 डॉक्टर्स की नियुक्ति भी हुई है. अभी 11 डॉक्टर्स की और नियुक्ति होगा, जिसके बाद यहां लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी.

undefined

चंबाः चुराह के लोगों को अब इलाज करवाने के लिए चंबा के चक्कर नहीं लगाने होंगे. तीसा अस्पताल को 100 बेडिड अस्पताल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

tissa
तीसा अस्पताल

पहले लोगों को इलाज के लिए 100 किलोमीटर चंबा का सफर करना पड़ता था. जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यहां एक लाख से अधिक की आबादी को एकमात्र नागरिक अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता था और इस नागरिक अस्पताल की क्षमता मात्र 30 बेड की थी.

यहां से स्थानीय विधायक हंस राज ने इसका दर्जा बढ़ाने का प्रयास किया, जिसके चलते सरकार ने तीसा के नागरिक अस्पताल में 100 बेडिड अस्पताल देने की अधिसूचना जारी भी कर दी. जिसके चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी का आलम है.

लोगों का कहना है कि सरकार के अथक प्रयास व यहां के विधायक की बदौलत आज चुराह को अपना 100 बेडिड अस्पताल मिला है. पहले यहां से गर्भवती महिलाओं को भी इलाज के लिए चंबा जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती थी. अब लोगों को इलाज करवाने चंबा नहीं जाना पड़ेगा.

वहीं नागरिक अस्पताल तीसा के बीएमओ ऋषि पूरी का कहना है कि 100 बेड अस्पताल की अधिसूचना पहुंच गई है और 3 डॉक्टर्स की नियुक्ति भी हुई है. अभी 11 डॉक्टर्स की और नियुक्ति होगा, जिसके बाद यहां लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी.

undefined






स्पेशल रिपोर्ट 
कहते है स्वास्थ मन में ही आत्मा वास करती है ,लेकिन स्वास्थ्य जीवन के लिए आपको 60 सालो तक संघर्ष करना पड़े तो क्या कहेंगे ,जी हैं ये कहानी उस विधान सभा क्षेत्र की है जहाँ एक लाख से अधिक आबादी को एक मात्र नागरिक अस्पताल पे निर्भर रहना पड़ता था और इस नागरिक अस्पताल की बेड क्षमता भी 30 के पास थी कई सालों से लोग मांग करते रहे की इस अस्पताल का दर्जा बढ़ाया जाए ताकि यहाँ की भोली भाली जनता को इसका लाभ मिल सके , लेकिन ये मांग सिर्फ वोट की राजनीती तक सीमित रही ,लेकिन कहते है बदलाव प्रकृति का नियम है उसी के चलते यहाँ से स्थानीय विधयाक हंस राज ने प्रयास किए जिंसके चलते सरकार ने तीसा के नागरिक अस्पताल में 100 बेड अस्पताल देने की अधिसूचना जारी भी कर दी जिसके चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में ख़ुशी का आलम है जाहिर सी बात हैं ख़ुशी भी लाजमी है जो मांग 60 साल से पूरी नहीं हो सकी अचानक वो मांग एक साल में पूरी हो जाए तो लोगों को ख़ुशी तो होगी है । पहले लोगों को अपने इलाज करवाने के 100 किलोंमीटर दूर चम्बा जाना पड़ता था जो यहाँ से काफी दूर था लेकिन अब चुराह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चम्बा नहीं जाना पड़ेगा उनको उनके घर द्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी अब गर्भवाती महिला हो या गरीब परिवार के मरीज सभी को बेहतर सुविधाओं के लिए तीसा में मौका मिलेगा सर्कार ने तीन डाक्टर भी नियुक्त कर दिए हैं जिसके चलते अभी 11 डाक्टरों के आर्डर हुए है जो जल्द ज्वाइन करेंगे और चुराह नई दिशा और दशा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा देने में सक्षम हो पाएगा ।

क्या कहते है लोग 
वाही दूसरी और स्थानीय लोगो का कहना हैं कि सरकार के आर्थक प्रयास और यहाँ के विधायक हंस राज की बदौलत आज चुराह के पास अपना 100 बेड अस्पताल मिला है अब लोगो को चम्बा नहीं जाना पड़ेगा पहले लोगों को चम्बा जाना पड़ता था ।

क्या कहते है बीएमओ ऋषि पूरी 
वहिं दूसरी और नागरिक अस्पताल तीसा के बीएमओ ऋषि पूरी का कहना है कि 100 बेड अस्पताल की अधिसूचना पहुँच गयी है और तीन डाक्टरों की निऊक्ति भी हुई है अभी 11 डाक्टरों की और नियुक्ति होगी जिंसके बाद यहाँ लोगो को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.