ETV Bharat / state

चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर टिप्पर बीच सड़क में खराब, NH पर लगा लंबा जाम, यात्री परेशान

चंबा जिले में चंबा-भरमौर एनएच पर लूणा के पास एक टिप्पर अचानक बीच सड़क में खराब हो गया. जिसके कारण एनएच पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगने से सभी यात्री परेशान हो रहे हैं. वहीं, अभी तक सड़क को यातायात के लिए बहाल नहीं किया गया है.

Tipper broke down on Chamba-Bharmour NH.
चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर टिप्पर बीच सड़क में खराब.
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:57 PM IST

भरमौर: चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर लूणा के पास कबाड़ लेकर जा रहा एक टिप्पर बीच सड़क में खराब हो गया है. इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है. जिसके कारण अब यहां हालात यह है कि सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और एचआरटीसी और निजी बसों समेत कई वाहन यहां फंस कर रह गए हैं. फिलहाल अभी तक यातायात के लिए सड़क बहाल नहीं हो पाई है.

Traffic on Chamba-Bharmour NH.
चंबा-भरमौर एनएच पर टिप्पर बीच सड़क में खराब.

चंबा-भरमौर NH पर लंबा जाम: जानकारी के अनुसार कबाड़ लेकर जा रहा एक टिप्पर चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर अचानक खराब हो गया और उसके पहिए भी पूरी तरह से जाम हो गए. इस दौरान चालक ने अपने स्तर पर टिप्पर को ठीक करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह इसमें असफल रहा. लिहाजा करीब साढ़े तीन बजे से हाई-वे पर लूणा के पास सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई.

Traffic on Chamba-Bharmour NH.
चंबा-भरमौर एनएच पर लगा लंबा जाम.

बीच सड़क खराब टिप्पर से सभी लोग परेशान: मिली जानकारी के अनुसार लूणा सड़क पर दोनों तरफ कई वाहन फंसे हुए हैं, लेकिन अभी तक जाम को खुलवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. वहीं, एनएच पर टिप्पर के खराब होने की सूचना पुलिस चौकी गैहरा को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. सड़क पर फंसे यात्रियों का कहना है कि टिप्पर के बीच सड़क खराब होने के चलते यहां वह लोग घंटों से फंसे हुए हैं, लेकिन अभी तक खराब वाहन को सड़क से हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिसके चलते यहां लोग यहां बेहद परेशान हो रहे हैं. हर कोई अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए लेट हो रहा है.

ये भी पढ़ें: चंबा में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल, भरमौर-होली का संपर्क कटा, 2 दिन पहले चोली में भी ढह गया था ब्रिज

भरमौर: चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर लूणा के पास कबाड़ लेकर जा रहा एक टिप्पर बीच सड़क में खराब हो गया है. इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है. जिसके कारण अब यहां हालात यह है कि सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और एचआरटीसी और निजी बसों समेत कई वाहन यहां फंस कर रह गए हैं. फिलहाल अभी तक यातायात के लिए सड़क बहाल नहीं हो पाई है.

Traffic on Chamba-Bharmour NH.
चंबा-भरमौर एनएच पर टिप्पर बीच सड़क में खराब.

चंबा-भरमौर NH पर लंबा जाम: जानकारी के अनुसार कबाड़ लेकर जा रहा एक टिप्पर चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर अचानक खराब हो गया और उसके पहिए भी पूरी तरह से जाम हो गए. इस दौरान चालक ने अपने स्तर पर टिप्पर को ठीक करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह इसमें असफल रहा. लिहाजा करीब साढ़े तीन बजे से हाई-वे पर लूणा के पास सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई.

Traffic on Chamba-Bharmour NH.
चंबा-भरमौर एनएच पर लगा लंबा जाम.

बीच सड़क खराब टिप्पर से सभी लोग परेशान: मिली जानकारी के अनुसार लूणा सड़क पर दोनों तरफ कई वाहन फंसे हुए हैं, लेकिन अभी तक जाम को खुलवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. वहीं, एनएच पर टिप्पर के खराब होने की सूचना पुलिस चौकी गैहरा को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. सड़क पर फंसे यात्रियों का कहना है कि टिप्पर के बीच सड़क खराब होने के चलते यहां वह लोग घंटों से फंसे हुए हैं, लेकिन अभी तक खराब वाहन को सड़क से हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिसके चलते यहां लोग यहां बेहद परेशान हो रहे हैं. हर कोई अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए लेट हो रहा है.

ये भी पढ़ें: चंबा में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल, भरमौर-होली का संपर्क कटा, 2 दिन पहले चोली में भी ढह गया था ब्रिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.