भरमौर: चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर लूणा के पास कबाड़ लेकर जा रहा एक टिप्पर बीच सड़क में खराब हो गया है. इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है. जिसके कारण अब यहां हालात यह है कि सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और एचआरटीसी और निजी बसों समेत कई वाहन यहां फंस कर रह गए हैं. फिलहाल अभी तक यातायात के लिए सड़क बहाल नहीं हो पाई है.
चंबा-भरमौर NH पर लंबा जाम: जानकारी के अनुसार कबाड़ लेकर जा रहा एक टिप्पर चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर अचानक खराब हो गया और उसके पहिए भी पूरी तरह से जाम हो गए. इस दौरान चालक ने अपने स्तर पर टिप्पर को ठीक करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह इसमें असफल रहा. लिहाजा करीब साढ़े तीन बजे से हाई-वे पर लूणा के पास सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई.
बीच सड़क खराब टिप्पर से सभी लोग परेशान: मिली जानकारी के अनुसार लूणा सड़क पर दोनों तरफ कई वाहन फंसे हुए हैं, लेकिन अभी तक जाम को खुलवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. वहीं, एनएच पर टिप्पर के खराब होने की सूचना पुलिस चौकी गैहरा को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. सड़क पर फंसे यात्रियों का कहना है कि टिप्पर के बीच सड़क खराब होने के चलते यहां वह लोग घंटों से फंसे हुए हैं, लेकिन अभी तक खराब वाहन को सड़क से हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिसके चलते यहां लोग यहां बेहद परेशान हो रहे हैं. हर कोई अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए लेट हो रहा है.
ये भी पढ़ें: चंबा में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल, भरमौर-होली का संपर्क कटा, 2 दिन पहले चोली में भी ढह गया था ब्रिज