चंबा: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच पहुंच कर वोट की अपील कर रही हैं. नेता जहां अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं वहीं विपक्षी पार्टियों के कार्यों पर भी खूब तंज कस रहे हैं.
चुनाव प्रचार के लिए चंबा के चुराह पहुंचे शांता कुमार ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश को जितना 70 साल में नहीं दे पाई मोदी सरकार ने उससे कहीं ज्यादा 5 साल के कार्यकाल में दे दिया है.
शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में प्रदेश को सिर्फ 19 एनएच दिए जबकि मोदी सरकार ने पांच साल में 68 राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात हिमाचल को दी है. उन्होंने कहा कि इन एनएच पर 3 लाख करोड़ खर्च होंगे. जिससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा. इसके साथ ही सड़कें बनने से प्रदेश पर्यटन मानचित्र में उभर कर आएगा और जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा.
सांसद ने कहा कि चंबा को पिछड़ा जिला घोषित कर विकास कार्यों में तेजी लाई गई है. चंबा में188 करोड़ से विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसमें से 85 करोड़ मंजूर कर लिया गया है और 32 करोड़ से विकास कार्य शुरू भी कर दिए गए हैं.
शांता कुमार ने दावा किया है कि भाजपा अपने विकास कार्यों के दम पर एक बार फिर सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने जनता से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए वोट की अपील की.
आपको बता दें कि इन दिनों शांता कुमार चंबा के दौरे पर हैं और अलग-अलग विधानसभाओं में जनता के बीच पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं. शांता कुमार ने चुनावी राजनीति से सन्यास ले लिया है, लेकिन उन्होंने राजनीति में सक्रिय रहने की बात कही है.