ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस: देश भक्ति के रंग में रंगा चंबा का मदरसा, वीर सपूतों को किया याद

चंबा के साहू के मदरसे में भी इसी तरह की धूम देखने को मिली. छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति के गीत गाये और अपने वीर सपूतों को याद किया.

Program on Republic Day in Madrasa of Chamba, देश भक्ति के रंग में रंगा चंबा का मदरसा
देश भक्ति के रंग में रंगा चंबा का मदरसा
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 9:26 PM IST

चंबा: रविवार को गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिली. हर जगह रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. चंबा के साहू के मदरसे में भी इसी तरह की धूम देखने को मिली. नन्हे मुन्ने बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति के गीत गाये और अपने वीर सपूतों को याद किया.

वीडियो.

मदरसे में करीब तीन सौ से ज्यादा बच्चे उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य तालीम भी हासिल कर रहे हैं. बच्चों के अलावा अभिभावक भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. बता दें कि हर साल चंबा जिला के दूरदराज के इलाकों में स्थित मदरसों में इसी तरह के पैगाम देने का काम किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें- 71वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

चंबा: रविवार को गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिली. हर जगह रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. चंबा के साहू के मदरसे में भी इसी तरह की धूम देखने को मिली. नन्हे मुन्ने बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति के गीत गाये और अपने वीर सपूतों को याद किया.

वीडियो.

मदरसे में करीब तीन सौ से ज्यादा बच्चे उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य तालीम भी हासिल कर रहे हैं. बच्चों के अलावा अभिभावक भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. बता दें कि हर साल चंबा जिला के दूरदराज के इलाकों में स्थित मदरसों में इसी तरह के पैगाम देने का काम किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें- 71वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

Intro:चम्बा के मदरसों में दिखी देश भक्ति की रोका तिरंगा लिए बच्चों ने किया वीर सपूतो को याद ,

आज गणतंत्र दिवस की  धूम पूरे देश में  देखने को मिली हर जगह सविधान दिवस को लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके देश भक्ति का सन्देश देने का  हर जगह हाथो में तिरंगा लिए लोग देश के वीर सपूतों को याद करते दिखे ,और क्या स्कूल क्या कॉलेज हर जगह देश  लेकर  उत्साहित दिखे युवा ,लेकिन चम्बा के साहू में मदरसों  में भी इसी तरह की धूम देखने को मिली शहर से दूर ग्रामीण में भी नन्हे मुन्हे  हाथो में तिरंगा लिए मदरसों के  बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाये और अपने वीर सपूतों को याद किया ,बताया जा रहा है की  मदरसे में करीब तीन सो से अधिक बच्चे उर्दू हिंदी अंग्रेजी सहित अन्य तालीम भी हासिल कर रहे हैBody:लेकिंन गणतंत्र दिवस पे मानो सब सिर्फ देश भक्ति में लीन  दिखे ,बच्चों के अलावा बच्चों के अभिभावक भी गणतंत्र दिवस के मौके पे बच्चों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और बच्चों की हॉंलाफजाई करते दिखे आपको बताते चले हर साल चम्बा जिला के दूरदराज के इलाको में स्थित मदरसों में इसी तरह के पैगाम देने का काम किया जाता रहा है Conclusion:,और अपने वीर सपूतो की कुर्बानियों को मदरसों के बच्चे देश भक्ति के गाने गाकर हाथ में तिरंगा लिया यही कहते है ,ऐ मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुर्बान ,

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.