नई दिल्ली: मौजूदा समय में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट करने का सबसे लोकप्रिय साधन बन गया. पिछले कुछ समय में इसके इस्तेमाल में काफी तेजी आई है. आज लगभग सभी लोग यूपीआई के जरिए ही पेमेंट कर रहे हैं. UPI न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि इससे सेकेंडों में एक अकाउंट से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है, जिससे लोगों को कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती
आमतौर पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत होती है. इसके अलावा स्मार्टफोन इंटरनेट से भी कनेक्ट होना चाहिए. बिना इसके ऑनलाइन पेमेंट नहीं होता. हालांकि, अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के लॉन्च से पहले ही बिना इंटरनेट कनेक्शन के मोबाइल बैंकिंग एक्सेस करने की प्रणाली बनाई थी. बाद में इस प्रणाली में UPI भुगतान भी शामिल हो गए.
गौरतलब है कि 2012 में NCPI ने एक नई अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) आधारित सर्विस शुरू की थी, जो बैंक अकाउंट होल्डर्स को अपने मोबाइल फोन पर *99# डायल करके बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल फोन के जरिए कई बैंकिंग सुविधाएं यूज करने की अनुमति देती है.
*99# सर्विस कैसे काम करती हैं?
इस सेवा का उपयोग करने के लिए यूजर्स को बस अपने मोबाइल फोन पर *99# डायल करना होगा,और उनकी स्क्रीन पर कई बैंकिंग विकल्पों दिखाई देंगे, जिनका उपयोग वे अपनी बैंकिंग गतिविधियों तक एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं.
इस सर्विस के जरिए UPI पिन सेट किया जा सकता है या उसे मॉडिफाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसके जरिए इंटर-बैंक, अकाउंट से अकाउंट भुगतान भेजना और रिसीव करना और शेष राशि चेक की जा सकती है.
बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट की प्रोसेस करें
इसके लिए सबसे पहले आपको UPI अकाउंट सेट करना होगा. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में *99# डायल करें. इसके बाद लैंग्वेज सेलेक्ट करें. साथ ही बैंक से जुड़ी डिटेल जैसे नाम और IFSC कोड सब्मिट करें.
अब आपको अपने बैंक में लिस्टेड नंबर पर बैंक की लिस्ट दिखेगी. यहां अपना बैंक सेलेक्ट करें. इसके बाद अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट दर्ज करें. साथ ही एक्सपायरी डेट भी दर्ज करना होगी . इस तरह से बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट की प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
बिना इंटरनेट पेमेंट कैसे करें?
- पेमेंट करने के लिए अपने फोन से *99# करें और इसके बाद 1 दबाएं.
- इसके बाद जिसे पैसे भेजने हैं उनकी यूपीआई आईडी/बैंक अकाउंट नंबर /फोन नंबर दर्ज करें.
- अब जितने पैसे भेजने हैं, उतनी राशि दर्ज करें और फिर UPI पिन डालें.
- इतना करते ही आपकी पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- कितनी तरह के होते हैं UPI फ्रॉड? बचने के लिए करें ये काम