ETV Bharat / state

फिंगर प्रिंट घिस गए हैं साहब! नहीं बन रहा आधार, फिर कैसे मिलेगा योजनाओं का लाभ - भरमौर

चंबा जिले के भरमौर में प्री जनमंच में एक अनूठी शिकायत प्रशासन के समक्ष पहुंची है. पूलन गांव के 80 वर्षीय चुणू राम ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसका आधार कॉर्ड नहीं बन पा रहा है. जिस कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहा है. अलबता मौके पर मौजूद अधिकारी भी इस अनूठे मामले को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखे.

चुणू राम
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 8:50 PM IST

चंबा: जिले के भरमौर विस क्षेत्र में सात जुलाई को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले एक अनूठी शिकायत प्री जनमंच में प्रशासन के समक्ष पहुंची है. एक अस्सी वर्षीय वृद्ध की हाथों की अंगुलियां व अंगूठा घिस गया है और वे अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए लोकमित्र केंद्र व उपमंडल मुख्यालय भरमौर के चक्कर काट रहा है.

दरअसल, प्री-जनमंच में समस्या का समाधान ढूंढने पहुंचे इस वृद्ध को सही मायनों में मौके पर हल नहीं मिल पाया है. अलबता मौके पर मौजूद अधिकारी भी इस अनूठे मामले को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखे.

pre janmanch held at bharmour chamba
चुणू राम

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: IGMC में दाखिल बच्चियों की हालत में सुधार, हालचाल जानने पहुंचे HC के जज

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद जयराम सरकार का पहला जनमंच सात जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने जा रहा है. इसके तहत सात जुलाई को भरमौर में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार लोगों की समस्याएं सुनेंगे. कार्यक्रम से पहले प्री जनमंच का आयोजन कर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका निदान करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसी कड़ी में मंगलवार को भरमौर उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत बडग्रां और पूलन में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार भरमौर ने की. इस दौरान पूलन गांव के 80 वर्षीय चुणू राम ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसका आधार कॉर्ड नहीं बन पा रहा है. वे लोकमित्र केंद्र और उपमंडल मुख्यालय भरमौर के कई चक्कर काट चुका है, लेकिन फिंगर प्रिंट न आने के चलते उसे हर मर्तबा बैरंग लौटा दिया जाता है.

वृद्व ने कहा कि आधार कार्ड न बनने के कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहा है. बुजुर्ग की इस फरियाद पर जब मौके पर समस्या का हल ढूंढने के प्रयास किए गए, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया. हांलाकि, कार्यक्रम में बुजुर्ग को आश्वासन जरूर मिला है कि जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: संकरी सड़क, बेतरतीब पार्किंग और प्रशासन की लापरवाही ने ली मासूमों की जान

बता दें कि जनमंच के आयोजन से पहले उपमंडल की दस ग्राम पंचायतों में पांच प्री जनमंच कार्यक्रम मंगलवार तक आयोजित किए जा चुके हैं. जिनमें प्रशासन के समक्ष कुल 134 शिकायतें और मांगे पहुंची हैं. जिनके निपटारे के आदेश संबंधित विभाग को जल्द करते हुए आनलाइन करने के आदेश मौके पर दिए गए हैं. इसके अलावा प्री जनमंच कार्यक्रमों के दौरान मौके पर ग्रामीणों के बीपीएल प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट समेत विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य जांच भी की जा चुकी है.

चंबा: जिले के भरमौर विस क्षेत्र में सात जुलाई को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले एक अनूठी शिकायत प्री जनमंच में प्रशासन के समक्ष पहुंची है. एक अस्सी वर्षीय वृद्ध की हाथों की अंगुलियां व अंगूठा घिस गया है और वे अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए लोकमित्र केंद्र व उपमंडल मुख्यालय भरमौर के चक्कर काट रहा है.

दरअसल, प्री-जनमंच में समस्या का समाधान ढूंढने पहुंचे इस वृद्ध को सही मायनों में मौके पर हल नहीं मिल पाया है. अलबता मौके पर मौजूद अधिकारी भी इस अनूठे मामले को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखे.

pre janmanch held at bharmour chamba
चुणू राम

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: IGMC में दाखिल बच्चियों की हालत में सुधार, हालचाल जानने पहुंचे HC के जज

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद जयराम सरकार का पहला जनमंच सात जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने जा रहा है. इसके तहत सात जुलाई को भरमौर में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार लोगों की समस्याएं सुनेंगे. कार्यक्रम से पहले प्री जनमंच का आयोजन कर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका निदान करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसी कड़ी में मंगलवार को भरमौर उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत बडग्रां और पूलन में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार भरमौर ने की. इस दौरान पूलन गांव के 80 वर्षीय चुणू राम ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसका आधार कॉर्ड नहीं बन पा रहा है. वे लोकमित्र केंद्र और उपमंडल मुख्यालय भरमौर के कई चक्कर काट चुका है, लेकिन फिंगर प्रिंट न आने के चलते उसे हर मर्तबा बैरंग लौटा दिया जाता है.

वृद्व ने कहा कि आधार कार्ड न बनने के कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहा है. बुजुर्ग की इस फरियाद पर जब मौके पर समस्या का हल ढूंढने के प्रयास किए गए, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया. हांलाकि, कार्यक्रम में बुजुर्ग को आश्वासन जरूर मिला है कि जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: संकरी सड़क, बेतरतीब पार्किंग और प्रशासन की लापरवाही ने ली मासूमों की जान

बता दें कि जनमंच के आयोजन से पहले उपमंडल की दस ग्राम पंचायतों में पांच प्री जनमंच कार्यक्रम मंगलवार तक आयोजित किए जा चुके हैं. जिनमें प्रशासन के समक्ष कुल 134 शिकायतें और मांगे पहुंची हैं. जिनके निपटारे के आदेश संबंधित विभाग को जल्द करते हुए आनलाइन करने के आदेश मौके पर दिए गए हैं. इसके अलावा प्री जनमंच कार्यक्रमों के दौरान मौके पर ग्रामीणों के बीपीएल प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट समेत विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य जांच भी की जा चुकी है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जयराम सरकार के चंबा जिले के भरमौर विस क्षेत्र में सात जुलाई को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले एक अनूठी शिकायत प्री जनमंच में प्रशासन के समक्ष पहुंची है। एक अस्सी वर्षीय वृद्व की हाथों की अंगुलियां व अंगूठा घिस गया है और और वह अपना आधार काॅर्ड बनवाने के लिए लोकमित्र केंद्र और उपमंडल मुख्यालय भरमौर के चक्कर काट रहा है। प्री-जनमंच में समस्या का
समाधान ढूढने पहुंचे इस वृद्व को सही मायनों में मौके पर हल नहीं मिल पाया है। अलबता मौके पर मौजूद अधिकारी भी इस अनूठे मामले को लेकर असमंजस
की स्थिति में दिखे।Body:बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद जयराम सरकार
का पहला जनमंच सात जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने जा रहा है। इसके तहत सात जुलाई को जिले के भरमौर में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार यहां समस्याएं सुनेंगे। कार्यक्रम से पहले प्री जनमंच का आयोजन कर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और उनका निदान करने का प्रयास कर रहे है। इसी कडी में मंगलवार को भरमौर उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत बडग्रां और पूलन में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार भरमौर ने की। इस दौरान पूलन गांव के 80 वर्षीय चुणू राम ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसका आधार काॅर्ड नहीं बन पा रहा है। वह लोकमित्र केंद्र और उपमंडल मुख्यालय भरमौर के चक्कर काट चुका है। लेकिन फिंगर प्रिंट न आने के चलते उसे हर मर्तबा बैरंग लौटा दिया जाता है। वृद्व ने कहा कि आधार काॅर्ड न बनने के कारण वह सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहा है। बुजूर्ग की इस फरियाद पर जब मौके पर समस्या का हल ढूढने के प्रयास किए गए, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया। हांलाकि कार्यक्रम में बुजूर्ग को आश्वासन जरूर मिला है कि जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।Conclusion:उधर, जनमंच के आयोजन से पहले उपमंडल की दस ग्राम पंचायतों में पांच प्री जनमंच कार्यक्रम मंगलवार तक आयोजित किए जा चुके है। जिनमें प्रशासन के समक्ष कुल 134 शिकायतें और मांगे पहुंची है। जिनके निपटारे के आदेश संबंधित विभाग को जल्द करते हुए आनलाईन करने के आदेश मौके पर दिए गए है। इसके अलावा प्री जनमंच कार्यक्रमों के दौरान मौके पर ग्रामीणों के बीपीएल प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट समेत विभिनन प्रकार के प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य जांच भी की जा चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.