चंबा: हिमाचल प्रदेश में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए चारों सीटों पर मतदान डाले जाएंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है और प्रदेश के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को भेज दिया गया है. इसी कड़ी में चुराह विधान सभा क्षेत्र में आने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. सबसे अलग बात इस बार ये देखने को मिल रही है कि चुराह विधान सभा क्षेत्र में दो महिला बूथ स्थापित किए गए हैं. इनमें पहला महिला बूथ पुखरी और दूसरा बूथ कस्वाति भंजराड़ू में स्थापित किया गया है. विधान सभा क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांटा गया है.
किन्नौर- किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के सभी 126 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं जो शुक्रवार शाम अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं. जिला में कुछ 58153 मतदाता हैं जिनमें से 28765 पुरूष, 28619 महिलाएं और 769 सेवा अर्हता मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर विधान सभा क्षेत्र में 57,384 मतदाताओं के पास मतदाता कार्ड है. जिले में 616 दिव्यांग मतदाता हैं जिनके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और 6 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से अधिक है. इनमें देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी भी शामिल हैं.
कुल्लू/लाहौल स्पिति- जिला लाहौल स्पीति में मतदान के चलते सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया. जिला लाहौल स्पीति में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग सहित सभी 94 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए 376 पोलिंग स्टाफ और 188 पुलिस, होमगार्ड तथा केंद्र पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं.
मंडी- संसदीय क्षेत्र मंडी के लिए 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास का कार्य किया जा चुका है और अब 17 मई को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इनमें मंडी के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्र, शिमला के रामपुर और चंबा के भरमौर क्षेत्र के साथ किन्नौर एवं लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. गौरतलब है कि मंडी का धर्मपुर क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
रामपुर- शुक्रवार सुबह से ही सभी पोलिंग बूथ केंद्रों के लिए 150 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई. रामपुर उपमंडल में 150 पोलिंग बूथ केंद्र है जहां के लिए 150 पोलिंग पार्टी अपन्नी जिम्मेदारी निभाने के लिए पहुंच गए हैं. रामपुर में तीन संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.
शिमला- जिला के सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गई. जिला के सभी बूथों पर शाम तक चुनावी डियूटी पर लगाए गए कर्मी और अधिकारी पहुंच गए और शनिवार को सभी केंद्रों में बूथ भी स्थापित किए जाएंगे. शिमला जिला में 1040 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
नाहन- शिमला संसदीय सीट के चुनाव के दृष्टिगत जिला सिरमौर के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 560 मतदान केंद्रो के लिए मतदान पार्टियां शुक्रवार को ईवीएम, वीवीपेट और अन्य साम्रगी सहित कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
ठियोग- लोकसभा चुनाव में इस बार ठियोग के 80949 वोटर मतदान करने जा रहे हैं. जिसमे 39997 महिलाएं और 40952 पुरूष मतदाता हैं. ठियोग में 161 पोलिंग बूथ है 193 पार्टियों को चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
हमीरपुर- संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. महिला मतदान केंद्रों पर महिलाएं शनिवार को रवाना होंगी. 19 मई को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1764 बूथों पर मतदान होगा. हमीरपुर जिले में 528 मतदान केंद्र, बिलासपुर में 414 जबकि, ऊना जिले में 512 मतदान केंद्र हैं.
धर्मशाला- कांगड़ा में 1611 मतदान केंद्र हैं. वहीं इन मतदान केंद्रों में से 2 मतदान केंद्र प्रमुख हैं जिसमें से एक मतदान केंद्र बैजनाथ विधानसभा के बड़ा भंगाल में है तो दूसरा फतेहपुर विधानसभा के कुठेड़ा में मौजूद है. यहां पोलिंग पार्टियां शनिवार को पहुंच जाएंगी.
पढ़ें- वोटर्स को जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की ये अपील