चंबा: जिला के साहो फीड़र के तहत आने वाले क्षेत्र में बिजली के बार-बार कट लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली के अघोषित कट बीते दो सप्ताह से लग रहे हैं.
लोगों का कहना है कि कई बार विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को इस समस्या बारे अवगत करवाया गया. बावजूद इसके अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. लिहाजा, अब भीषण गर्मी के दौरान उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मात्र शोपिस बन कर रह गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करवाया जाए.
विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात बारिश के चलते तकनीकी खराबी पेश आने से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई थी. बहरहाल, सुबह बिजली की सप्लाई को सुचारू करवा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार साहो फीड़र के तहत आते भियोड़, गली, लुडेरा, पल्यूर, साहो, कीड़ी, लग्गा परिक्षेत्र में बीते दो सप्ताह से बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं. भीषण गर्मी के दिनों में लगने वाले ये अघोषित कट लोगों की परेशानियों को बढ़ा कर रख रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय अचानक बिजली गुल हो जाने से वे पंखों का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियां ही उठानी पड़ रही है.
वहीं, बिजली बिलों की अदायगी करने के बाद भी बिजली की सप्लाई सुचारू न होना क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ा रहा हैं. उन्होंने बोर्ड के अधिशासीअभियंता से मांग की है कि समस्या का समाधान करवाया जाए.
पढ़ें: 7 साल की बच्ची से दुकानदार ने की अश्लील हरकत, गुस्साए लोगों ने आरोपी को धुना