मंडी: बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्याथिती शिरकत की. स्कूल के प्रधानाचार्य सुंदर ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए, उन्हें टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं, समारोह में स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया.
प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथी व अन्य अतिथियों के समक्ष स्कूल की सालाना रिपोर्ट पेश कर उपलब्धियों का बखान किया. राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है और स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए काम किया जा रहा है.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि स्कूल बाल में एक करोड़ की लागत से साइंस लैब का निर्माण किया जा रहा है और शेष कार्य के लिए अवश्यक धनराशि भी प्रदान करवाई जाएगी. इसके साथ ही विधायक ने स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव माता चिन्तपूर्णी में हुए नतमस्तक, सफाई व्यवस्था पर हुए गंभीर