ETV Bharat / state

तीसा के तरेला नाले में बही युवती, युवक ने जान पर खेलकर बचाई जान - युवती

भारी बरसात के चलते नदी-नाले पूरे उफान पर हैं. तीसा के तरेला नाले में एक युवती पानी के तेज बहाव में बह गई जिसे वहां मौजूद एक युवक ने जान पर खेलकर सुरक्षित बचा लिया.

तीसा के तरेला नाले में बही युवती
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:51 AM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. भारी बरसात के चलते नदी-नाले पूरे उफान पर हैं. चंबा जिला के तीसा के तरेला में मंगलवार को एक गाड़ी नाला पार करते हुए तेज बहाव में फंस गई. इस बीच एक युवती पानी के तेज बहाव में बह गई जिसे वहां मौजूद एक युवक ने जान पर खेलकर सुरक्षित बचा लिया.

तीसा के तरेला नाले में बही युवती, युवक ने जान पर खेलकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक गाड़ी के नाले के बीचों बीच में फंसने के चलते सवारियां एक दूसरे की मदद से पैदल नाला पार करने की कोशिश कर रही थीं. तभी बीस वर्षीय युवती का पांव फिसला और थोड़ी दूर तक बह गई, वहां मौजूद युवकों ने नाले में छलांग लगा कर युवती को सुरक्षित बचा लिया.

आपको बता दें कि तरेला नाला में पुल न होने के चलते यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो प्रशासन और न ही सरकार की नींद टूटी है. लोगों ने कई बार सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग की लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आज भी स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को यहां पर परेशानियों सामना करना पड़ता हैं और बरसात के दिनों में मुश्किल और बढ़ जाती हैं.

एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा

मामले में एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा का कहना है की तरेला नाला में एक युवती गाडी फंसने से घबरा कर नीचे बह गई थी जिसे बचा लिया गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को आदेश दिए हैं कि जल्द पुल का निर्माण पूरा किया जाए और विभाग ने जवाब दिया है कि जल्द पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

चंबाः हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. भारी बरसात के चलते नदी-नाले पूरे उफान पर हैं. चंबा जिला के तीसा के तरेला में मंगलवार को एक गाड़ी नाला पार करते हुए तेज बहाव में फंस गई. इस बीच एक युवती पानी के तेज बहाव में बह गई जिसे वहां मौजूद एक युवक ने जान पर खेलकर सुरक्षित बचा लिया.

तीसा के तरेला नाले में बही युवती, युवक ने जान पर खेलकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक गाड़ी के नाले के बीचों बीच में फंसने के चलते सवारियां एक दूसरे की मदद से पैदल नाला पार करने की कोशिश कर रही थीं. तभी बीस वर्षीय युवती का पांव फिसला और थोड़ी दूर तक बह गई, वहां मौजूद युवकों ने नाले में छलांग लगा कर युवती को सुरक्षित बचा लिया.

आपको बता दें कि तरेला नाला में पुल न होने के चलते यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो प्रशासन और न ही सरकार की नींद टूटी है. लोगों ने कई बार सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग की लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आज भी स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को यहां पर परेशानियों सामना करना पड़ता हैं और बरसात के दिनों में मुश्किल और बढ़ जाती हैं.

एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा

मामले में एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा का कहना है की तरेला नाला में एक युवती गाडी फंसने से घबरा कर नीचे बह गई थी जिसे बचा लिया गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को आदेश दिए हैं कि जल्द पुल का निर्माण पूरा किया जाए और विभाग ने जवाब दिया है कि जल्द पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

Intro:तीसा के तरेला नाला में बही महिला ,लोगों ने जानपर खेलकर बचाई महिला की जान ,पानी का तेज वाहव बन रहा हादसों का कारण प्रशासन का दावा एक महीने में बनेगा पुल .

ब्रेकिंग न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं ऐसे में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, चंबा जिला के तीसा के तरेला में आज सुबह कुछ गाँव के लोग एक गाडी में नाला पार कर रहे थे लेकी पानी का इतना तेज वहाब था की गाडी बीच नाले में फंस गई जिसके चलते सवारियों को बड़ी मुश्किल से निकाला तभी एक सवारी को निकलते बीस वर्षीय युवती का पाँव फिसला और बीस ,मीटर तक बह गई लेकिन कुछ युवक ने चलती नदी में छलांग लगाकर उस युवती को बचाया ,जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया आपको बताते चले की तरेला नाला में पुल नहीं होने से लोगो को ऐसे ही नाला से अपनी जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ता हैं और काई बार हादसे भी हुए हैं ,लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही सरकार की नींद जगती है कई बार लोगों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग की लेकिन कोई असर नहीं हुआ ,आज भी स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ता हैं Body:मुश्किल तब बढ़ जाती हैं जब बरसात का मौसम होता हैं और तरेला नाला अपने शबाब पे होता है ,उस वक्त यहाँ से जाना और भी मुश्किल हो जाता हैं ,फ़िलहाल उक्त महिला अब ठीक डाव देनी होगी उन युवाओं की जिन्होंने आपनी जान की परवाह किये बगेर तरेला नाले में छलांग लगा दी थीConclusion:वहीं दूसरी और एसडीएम चुरह हेम चाँद वर्मा का कहना है की तरला नाला में एक महिला गाडी फंसने घबरा कर नीचे बह गई थी जिसे बचा लिया गया है ,अब वो ठीक हैं हमने लोकनिर्माण विभाग के एक्सेंन को आदेश दिए हैं की जल्द पुल का निर्माण पूरा किया जाए ,इसके लिए लोकनिर्माण ने एक महीने में पुल बनाने के लिए हामी भरी है अभी कार्य चला हुआ है ,और जल्द पुल बनकर तैयार हो जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.