चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत होली घाटी पंचायत के गुआला में संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए गुआला में 40 बीघा भूमि का भी चयन कर लिया गया है. लिहाजा एडीएम भरमौर ने डीपीआर करने के आदेश जारी कर दिए हैं. शुक्रवार को भरमौर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने यह जानकारी दी है.
इस बैठक में एडीएम ने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से किसानों बागवानों और पशुपालकों के क्लस्टर का निर्माण प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है. लिहाजा कृषि, बागवानी व पशुपालन से जुड़े हुए लोगों को भरमौर क्षेत्र में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इसके लिए वृहद कार्ययोजना के तहत संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र भवन का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा. जिसकी डीपीआर बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.
आधुनिक रूप से नवीनतम तकनीकी सुविधाओं से लैस इस संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र में अनुसंधान केंद्र की तर्ज पर किसानों बागवानों और पशुपालकों के उत्थान व सर्वांगीण विकास के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
इसके लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है, जल्द ही इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. बैठक में विषय वस्तु विशेषज्ञ रामचंद, सहायक निदेशक पशुपालन डॉ. सतीश कपूर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रजनीश ओंकार, उद्यान विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे.
पढ़ें: विश्व हिम तेंदुआ दिवस: हिम के आंचल हिमाचल में फल फूल रहे हैं हिम तेंदुए