चंबा : वन मंडल चंबा की छतरी बीट में पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है. चरोड़ी पंचायत में वनकाटुओं ने देवदार के दो पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई है. इन पेड़ों से निकाले गए 48 स्लीपर को वन विभाग ने जब्त कर लिया है.
वन विभाग ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. सोशल मीडिया पर 23 अप्रैल को वायरल हुए वन कटान के वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम रेंज अधिकारी (मसरूंड) जगजीत चावला की अगुवाई में मौके पर पहुंची.
जांच में पाया गया कि यहां पर वन निगम का 2018-19 में सूखा निस्तारण वृक्षों का कार्य चला हुआ इसके साथ ही जंगल में दो देवदार के पेड़ भी काटे गए हैं. कोरोना वायरस के दौरान लगाए गए कर्फ्यू का लाभ उठाकर वन मंडल चंबा की छतरी बीट में वन काटुओं द्वारा पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है. कर्फ्यू के दौरान पहले भी ऐसे ही मामलों में वन विभाग द्वारा एफआइआर दर्ज करवाई जा चुकी है.
जब से कर्फ्यू लगाया गया तब से आम लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. महज राशन खरीदने के लिए व आपातकालीन स्थिति में ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत है. वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों को भी कर्फ्यू के कारण कुछ दिन आवास पर ही रहना पड़ा था. इसी का लाभ उठाकर वन काटुओं ने पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी है.
डीएफओ (चंबा) निशांत मंढौत्रा ने कहा कि छतरी बीट में 48 स्लीपर विभाग ने कब्जे में ले लिए हैं. जांच के बाद अवैध कटान करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.