चंबा: चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में देर रात भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है. डलहौजी के ऊपरी इलाकों में भी देर रात बर्फबारी करीब 6 इंच के आसपास होने से बागवानों के लिए संजीवनी से कम साबित नहीं हुई, पहाड़ी इलाकों में बागवानों ने सेब के बगीचों में इन दिनों प्रूनिंग और गुड़ाई का कार्य शुरू किया था और इसके बाद अगर बर्फबारी होती है तो सेब के बगीचों के लिए वरदान से कम साबित नहीं होती है, वहीं देर रात हुई भारी बर्फबारी के बाद किसान और बागवान काफी खुश हैं.
बर्फबारी से किसान बागवान खुश
बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद अब किसानों को भी बिजी फसलों के लिए नमी युक्त जमीन मिलेगी, क्योंकि गेहूं सरसों और जौ जैसी महत्वपूर्ण फसलें इन दिनों चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में किसानों ने बिजी हुई है उसके लिए जमकर भारी बारिश होना और भारी बर्फबारी फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी. चंबल जिला के पहाड़ी इलाकों में सर्दी का स्थान लगातार जारी है लेकिन वहीं दूसरी और किसानों ने भी राहत की सांस ली है.
बर्फबारी से राहत
वहीं दूसरी ओर किसानों बागवानों का कहना है कि इस बर्फबारी से उन्हें राहत मिली है और इन दिनों सेब के बगीचों में प्रूनिंग और गुड़ाई का कार्य चल रहा था जिसके चलते अब भारी बर्फबारी से सेब के बगीचों को काफी लाभ मिलेगा और आने वाले समय में बेहतर फसल होने कि उम्मीद बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः- पार्किंग सुविधा नहीं होने से भोरंज के इन क्षेत्रों में लग रहा ट्रैफिक जाम, राहगीर परेशान