चंबाः प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश के कारण जिला चंबा में भी काफी नुकसान हुआ है. स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए डीसी चंबा ने जिले के सभी सरकारी, निजी और कॉन्वेंट स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्नीक और आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किए हैं.
हांलाकि जिला चंबा में रविवार को बारिश का दौर थम गया है, लेकिन रास्तों, सड़कों को भारी नुकसान होने के कारण व बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए है.
ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने
इसके साथ ही डीसी चंबा ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.