ETV Bharat / state

डलहौजी में रोजाना सैकड़ों का पेट भर रहे समाजसेवी, लोगों से एक-दूजे का सहारा बनने की अपील

जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी में सामाजिक संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता कर रही है. ये संस्थाएं रोजाना सैकड़ों जरूरतमंदों को खाना खिला रही हैं. संस्थाओं के सदस्यों ने कोरोना संकट की घड़ी में लोगों से संयम रखने और एक-दुसरे का सहारा बनने की अपील की है.

Social institutions providing food
जरूरतमंदों के लिए खाना पैक करते समाजसेवी.
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:28 AM IST

चंबा: कोरोना महामारी के दौर में उपमंडल डलहौजी में जरूरतमंदों की मदद करने वालों की कोई कमी नहीं है. उपमंडल में दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों तक सहायता पहुंचाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. प्रशासन के आह्वान पर डलहौजी वेलफेयर सोसायटी व रामा नाटक क्लब डलहौजी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं.

इन दोनों संस्थाओं के सदस्यों की ओर से बीते गुरुवार को संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे लोगों व अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए भोजन बनाया गया. भोजन बनाने के बाद फूड पैकेट्स तैयार कर क्वारंटाइन केंद्रों व अन्य राज्यों के मजदूरों को उपलब्ध करवाए गए. दोनों संस्थाओं सहित डलहौजी की होटल एसोसिएशन व सरस्वती कला संगम अलग-अलग दिनों में करीब 150 जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर उपलब्ध करवा रही हैं, ताकि डलहौजी उपमंडल के तहत कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.

डलहौजी के सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के भंडारा हॉल की रसोई में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है. भोजन बनाने में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के मापदंडों का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. ये सभी संस्थाएं संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों का सहारा बनकर मानव सेवा कर रही हैं. मुश्किल की इस घड़ी में उपमंडल प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा है. वहीं, होटल एसोसिएशन डलहौजी, सरस्वती कला संगम, डलहौजी वेलफेयर सोसायटी व रामा नाटक क्लब डलहौजी भी प्रशासन का सहयोग करने के उद्देश्य से स्वेच्छा से आगे आकर जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.

विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों का कहना है कि इस मुश्किल समय में सभी को एक-दुसरे का साथ देना चाहिए. अपने सामर्थ्य के अनुसार हर किसी को जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. संस्थाओं ने सदस्यों ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. बाहरी राज्यों और जिलों से लौटे लोगों से होम क्वारंटाइन का पालन करने के साथ-साथ सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और सव्च्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है.

चंबा: कोरोना महामारी के दौर में उपमंडल डलहौजी में जरूरतमंदों की मदद करने वालों की कोई कमी नहीं है. उपमंडल में दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों तक सहायता पहुंचाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. प्रशासन के आह्वान पर डलहौजी वेलफेयर सोसायटी व रामा नाटक क्लब डलहौजी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं.

इन दोनों संस्थाओं के सदस्यों की ओर से बीते गुरुवार को संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे लोगों व अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए भोजन बनाया गया. भोजन बनाने के बाद फूड पैकेट्स तैयार कर क्वारंटाइन केंद्रों व अन्य राज्यों के मजदूरों को उपलब्ध करवाए गए. दोनों संस्थाओं सहित डलहौजी की होटल एसोसिएशन व सरस्वती कला संगम अलग-अलग दिनों में करीब 150 जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर उपलब्ध करवा रही हैं, ताकि डलहौजी उपमंडल के तहत कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.

डलहौजी के सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के भंडारा हॉल की रसोई में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है. भोजन बनाने में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के मापदंडों का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. ये सभी संस्थाएं संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों का सहारा बनकर मानव सेवा कर रही हैं. मुश्किल की इस घड़ी में उपमंडल प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा है. वहीं, होटल एसोसिएशन डलहौजी, सरस्वती कला संगम, डलहौजी वेलफेयर सोसायटी व रामा नाटक क्लब डलहौजी भी प्रशासन का सहयोग करने के उद्देश्य से स्वेच्छा से आगे आकर जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.

विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों का कहना है कि इस मुश्किल समय में सभी को एक-दुसरे का साथ देना चाहिए. अपने सामर्थ्य के अनुसार हर किसी को जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. संस्थाओं ने सदस्यों ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. बाहरी राज्यों और जिलों से लौटे लोगों से होम क्वारंटाइन का पालन करने के साथ-साथ सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और सव्च्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.