चंबा: डलहौजी सलूणी और चूराह को जोड़ने वाला कोटी पुल इन दिनों अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. कोटी पुल पर दरारें पड़ने से पुल पर गड्ढे पड़ने शुरू हो चुके हैं, जिसके चलते सफर करना मुश्किल हो गया है. इस पुल पर प्रतिदिन हजारों की संख्या से गाड़ियां गुजरती हैं.
बता दें कि इसी पुल से होते हुए डलहौजी सलूणी और चुराह की तरफ लोग जाते हैं, लेकिन यह पुल पिछले काफी समय से मरम्मत की आस लगाए बैठा है. लोक निर्माण विभाग ने कुछ माह पहले इसका मुआयना किया था और इसकी रिपोर्ट बना कर विभाग को दी थी.
विभाग ने इस पुल के लिए मशीने मंगवाई है. मशीने आने के बाद ही लोकनिर्माण विभाग अपना कार्य कर पाएगा. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल से हर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ी गुजरती है, लेकिन गड्ढे पड़ने और दरारें आने से यहां सफर करना मुश्किल हो गया है. लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द इस पुल की मरम्मत की जाए ताकि सफर करने में आसानी हो सके.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा कृतज्ञ राष्ट्र, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि