चंबा: सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए वीरवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ से आया श्रद्धालुओं का दल चंबा के कोटि पहुंचा. जिसके बाद यह दल चंबा के लिए रवाना हुआ.
गौर हो हर साल लाखों भक्त मणिमहेश में यात्रा के लिए आते हैं. कहा जाता है की शिवजी जम्मू कश्मीर से यहां आये हैं. माना जाता है कि उनका जन्म स्थान कश्मीर में है, लेकिन महाभारत काल के दौरान वो भरमौर के कैलाश में आकर बस गए थे. हर साल लाखों की संख्या में यहां भक्त भोले के दरबार में आते हैं और डल झील में स्नान कर कैलाश पर्वत के दर्शन करते हैं. जम्मू कश्मीर से विशेष नाता होने के चलते हर साल यहां से श्रद्धालु चिलचिलाती धूप में नंगे पांव इस पवित्र यात्रा पर निकलते हैं.
जम्मू कश्मीर से आये भक्तों ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर से आये हैं और हमारी आस्था शिव भोले के दरबार में हैं. उन्होंने कहा कि पहले शिव भोले कश्मीर में थे, उसके बाद चंबा के भरमौर आकर बसे हैं. हम पैदल मार्ग घर से शुरू कर नंगे पांव यात्रा करते हुए शिव कैलाश भरमौर पहाड़ पर पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: इस यात्रा को एडवेंचर न समझें, मणिमहेश यात्रा पर आए तीसरे श्रद्धालु की मौत