चंबा: लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बज गया है. चुराह प्रशासन ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन ने पांच टीमों का गठन किया है, जो लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगा रही है.
बता दें ये टीमें लोगों को ईवीएम और वीवीपेट को इस्तेमाल करने की भी जानकारी दे रही हैं. साथ ही डेमो के माध्यम से मतादाताओं को मत के माध्यम से ईवीएम मशीन पर दिखाया जा रहा है. चुनाव आयोग की इस तरह की पहल से वोटर्स को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. लोगों को वोट डालने के बाद अपने वोट की जानकारी वीवीपेट मशीन की स्क्रीन पर दिख जाएगी.
तीसा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हेमचंद वर्मा का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए प्रशासन ने पांच टीमें गठित की हैं. ये टीमें ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जगह-जगह जाकर मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ये टीमें संगीत के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करेंगी.
एसडीएम ने कहा कि जिन मतदाताओं की एक जनवरी को आयु 18 वर्ष हो गई है वो भी अपना वोट बनाकर 2019 लोकसभा चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करें.