चंबा: लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह सलूणी में कमरे में एक व्यक्ति मृत मिला है. मृतक आईपीएच विभाग के मंडल कार्यालय सलूणी में बतौर चपरासी कार्यरत था.
जानकारी के अनुसार मृतक हरी सिंह निवासी भडोल शुक्रवार रात विश्रामगृह के कमरा नंबर चार में ठहरा था, लेकिन जब सुबह चौकीदार ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद चौकीदार ने पुलिस चौकी सलूणी को इस बारे सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में मामला मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है. वहीं, मृतक के परिजनों ने किसी पर भी शक नहीं जताया है. मृतक तीन महीने बाद 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाला था. एसपी डॉ. मोनिका ने विश्रामगृह में व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है.