चंबा: हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव अनिल खाची ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ कॉविड- 19 को लेकर समीक्षा बैठक की. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से भाग लिया.
इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी भी मौजूद रहे. वीडियो कांफ्रेंस के बाद डीसी चंबा ने बताया कि मुख्य सचिव के दिशा निर्देशों के अनुरूप चंबा जिला में भी व्यवस्था को अंजाम दिया जाएगा.
अनलॉक वन में बार्डर पर जारी रहेंगी यात्रियों की जांच
अब अनलॉक वन में जिला की सीमा पर तैनात टीमों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों के चंबा जिला में आने के उद्देश्य को लेकर सभी आवश्यक जांच करने के लिए कहा जाएगा. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जो व्यक्ति चंबा जिला की सीमा में प्रवेश कर रहा है. उसके चंबा जिला में प्रवेश करने के उचित और मान्य कारण हैं.
केंद्र प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही होगी कॉविड- 19 की व्यव्स्था
फिलहाल जिला प्रशासन केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही कॉविड- 19 के मद्देनजर व्यवस्था को सुनिश्चित करेगा. डीसी चंबा ने बताया कि जिला में जहां कोरोना के एक्टिव मामले अन्य कुछ जिलों की तुलना में कम हैं. वहीं, जिला में रिकवरी रेट भी बेहतर है. डीसी विवेक भाटिया ने एक बार फिर से लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की ओर से दी गई विभिन्न छूटों के बावजूद भी एहतियात अवश्य बरतें.
चंबा में बाहरी राज्यों से आए लोगों से जुड़ी जानकारी
वहीं, चंबा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो अब तक जिले में 6836 लोगों ने 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. 25 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 11,716 लोगों ने चंबा जिला की सीमा में प्रवेश किया है. बीते 24 घंटों के दौरान चंबा जिला में 307 व्यक्ति पहुंचे हैं.
चंबा में उपलब्ध है 3035 बिस्तरों की क्वारंटाइन की सुविधा
चंबा में उपलब्ध क्वारंटाइन सुविधाओं में 3035 बिस्तरों की क्षमता मौजूद है. वर्तमान में चंबा जिला में कुल 109 बफर क्वारंटाइन सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि इस समय केवल 20 क्वारंटाइन सुविधाएं एक्टिव हैं और 158 लोग क्वारंटाइन में रह रहे हैं. जबकि 1577 लोग होम क्वारंटाइन हुए.