डलहौजी: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हिमाचल में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए अनुमति नहीं है. प्रशासन भी लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. लोगों की सहुलियत के लिए उन्हें आवश्यक चीजों की खरीददारी को कर्फ्यू में ढील दा जा रही है.
पर्यटन नगरी डलहौजी में भी लोग लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की अपील का पालन कर रहे हैं. राशन-सब्जी औऱ रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए रोजाना समय अनुसार दुकानें खुलती हैं, जिसमे लोग सामाजिक दूरी का पालना करते हुए राशन और सब्जी खरीदते हैं.
वहीं, पुलिस ने लोगों पर पूरी नजर बनाई हुई है और लोगों को सामाजिक दूरी की पालना करने को कह रही हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों पर भी नजर बनाई हुई है. लॉकडाउन/कर्फ्यू का उद्देश्य लोगों को अपने घरों में रखना हैं, जिससे किसी तरह का संक्रमण न फैले और लोग सुरक्षित रहें.
स्थानीय दुकानदार तिलक राज ने बताया कि सरकार की ओर से जारी आदेशों का सब पालन कर रहें हैं. लोग भी एक-एक कर ही सामान खरीदने आ रहे हैं. दुकानदारों ने कहा कि अगर सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लेती है तो वो इसकी पालना करेंगे.