ETV Bharat / state

बारिश से उफान पर आए नाले के साथ बही पुली, मणिमहेश यात्रा में गए यात्री भी फंसे

भरमौर-हड़सर रोड़ पर स्थित प्रंघाला नाला उफान पर आ गया है. इसकी जद में आकर नाले में बनी पुली भी बह गई.

culvert washed away
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 1:37 PM IST

चंबा: पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली बह गई है. बारिश की वजह से उफान पर आया नाला, पुल को साथ बहा ले गया. इसके कारण मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है.

नाले को आर-पार करने के लिए भी जगह न होने से यात्री भी यहां फंसे हुए हैं. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.

culvert washed away
नाले में बही पुलिया

वहीं, एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के आदेश दे दिए हैं. यात्रियों की आवाजाही प्रंघाला नाले से आगे फिलहाल बंद कर दी है.

culvert washed away
नाले में बही पुलिया

ये भी पढ़ें - रावी नदी को बना दिया डंपिंग साइट, खुद सरकारी विभाग ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

चंबा: पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली बह गई है. बारिश की वजह से उफान पर आया नाला, पुल को साथ बहा ले गया. इसके कारण मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है.

नाले को आर-पार करने के लिए भी जगह न होने से यात्री भी यहां फंसे हुए हैं. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.

culvert washed away
नाले में बही पुलिया

वहीं, एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के आदेश दे दिए हैं. यात्रियों की आवाजाही प्रंघाला नाले से आगे फिलहाल बंद कर दी है.

culvert washed away
नाले में बही पुलिया

ये भी पढ़ें - रावी नदी को बना दिया डंपिंग साइट, खुद सरकारी विभाग ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Intro:अजय शर्मा, चंबा
भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली बह गई है। पहाड़ो पर हुई मूसलाधार बारिश के चलते उफान पर आया नाला पुल को साथ बहा ले गया। जिस कारण मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी ठप्प पड़ गई है। साथ ही नाले को आर-पार करने के लिए भी जगह न होने से यात्री भी यहां फंसे हुए है। बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य आरंभ कर दिया है।
Body:जानकारी के अनुसार बीती देर रात भरमौर समेत ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है। जिस कारण भरमौर-हड़सर रोड़ पर स्थित प्रंघाला नाल भी उफान पर आ गया। जिसकी जद में आकर नाले में बनी पुली भी बह गई। Conclusion:उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के आदेश दे दिए है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की आवाजाही प्रंघाला नाले से आगे फिलहाल बंद कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.