ETV Bharat / state

COVID-19: चंबा में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू शिफ्ट किए गए दोनों कोरोना संक्रमित - Saluni

सलूणी उपमंडल के दो युवाओं का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस के जरिए इन युवकों को सलूणी से चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में पहुंचाया. दोनों युवकों को सेनिटाइज करने के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

corona case in chamba
चंबा में कोरोना मामला
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:56 PM IST

चंबा: सलूणी उपमंडल से ताल्लुक रखने वाले दो कोरोना संक्रमित लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिए चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू पहुंचाया गया. पायलट और फार्मासिस्ट सहित तीन सदस्यों की टीम दोनों कोरोना संक्रमित युवकों को लेने के लिए सुबह आठ बजे मेडिकल कॉलेज से सलूणी के लिए रवाना हुई थी.

इसके बाद इन दोनों युवाओं को पीपीई कीट पहने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेनिटाइज करते हुए एंबुलेंस में बिठाया और चंबा के लिए रवाना हुईं. वहीं, दोपहर दो बजे एंबुलेंस दोनों युवाओं को लेकर आयुर्वेदिक अस्पताल बालू पहुंची, जहां पर पहले से तैनात स्टाफ युवाओं को सेनिटाइज करते हुए आइसोलेशन वार्ड ले गए. आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में युवाओं का उपचार शुरू किया गया है.

जिला आयुर्वेदिक विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि बुधवार को सलूणी उपमंडल के दो युवाओं का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस के जरिए इन युवकों को सलूणी से चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में पहुंचाया. दोनों युवकों को सेनिटाइज करने के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी के आदेशानुसार चिकित्सीय टीम पहले से यहां पर तैनात कर दी गई है. चिकित्सीय टीम के रहने की व्यवस्था भी यहीं पर की गई है. उन्होंने कहा कि इन दो लोगों के संपर्क में आए करीबन 35 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं, ताकि इन लोगों में भी संक्रमण का पता चल सके.

ये भी पढ़ें: चंबा शहर में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी, बारगाह में पार्क होंगे कर्मचारियों के वाहन

चंबा: सलूणी उपमंडल से ताल्लुक रखने वाले दो कोरोना संक्रमित लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिए चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू पहुंचाया गया. पायलट और फार्मासिस्ट सहित तीन सदस्यों की टीम दोनों कोरोना संक्रमित युवकों को लेने के लिए सुबह आठ बजे मेडिकल कॉलेज से सलूणी के लिए रवाना हुई थी.

इसके बाद इन दोनों युवाओं को पीपीई कीट पहने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेनिटाइज करते हुए एंबुलेंस में बिठाया और चंबा के लिए रवाना हुईं. वहीं, दोपहर दो बजे एंबुलेंस दोनों युवाओं को लेकर आयुर्वेदिक अस्पताल बालू पहुंची, जहां पर पहले से तैनात स्टाफ युवाओं को सेनिटाइज करते हुए आइसोलेशन वार्ड ले गए. आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में युवाओं का उपचार शुरू किया गया है.

जिला आयुर्वेदिक विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि बुधवार को सलूणी उपमंडल के दो युवाओं का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस के जरिए इन युवकों को सलूणी से चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में पहुंचाया. दोनों युवकों को सेनिटाइज करने के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी के आदेशानुसार चिकित्सीय टीम पहले से यहां पर तैनात कर दी गई है. चिकित्सीय टीम के रहने की व्यवस्था भी यहीं पर की गई है. उन्होंने कहा कि इन दो लोगों के संपर्क में आए करीबन 35 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं, ताकि इन लोगों में भी संक्रमण का पता चल सके.

ये भी पढ़ें: चंबा शहर में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी, बारगाह में पार्क होंगे कर्मचारियों के वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.