ETV Bharat / state

चंबा मंडल में सुधरेगी सड़कों की हालत, 125 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य - Chamba

चंबा मंडल में 125 करोड़ की राशि से सड़कों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली हैं. 30 से अधिक मार्गों को पीएमजीएसवाई में करवाया जाएगा और 34 के करीब नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा.

चंबा मंडल में सुधरेगी सड़कों की हालत
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:40 PM IST

चंबा: जिला चंबा में लोगों को आने वाले समय में सड़कों पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. चंबा मंडल में 125 करोड़ की राशि से सड़कों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली हैं. चंबा के अंतर्गत आने वाली 30 से अधिक मार्गों को पीएमजीएसवाई में करवाया जाएगा.

इसके साथ ही 34 के करीब नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. यही नहीं चंबा के मरेडी से सिलाघ्राट तक मार्ग को चौड़ा किया जाएगा. चंबा से खजियार मार्ग को भी चौड़ा करने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही अन्य मार्ग भी चौड़े किये जाएगे.

वीडियो रिपोर्ट.
बता दें की चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले मार्गों पर के लिए सरकार से बजट भी स्वीकृत हो गया है. नई सड़कों के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे, जिसका अप्रूवल वन विभाग और एफसीए के तहत मिल चुकी हैं.

वहीं, एक्सईन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की हम 32 मार्ग पीएमजीएसवाई के माध्यम से बनाने जा रहे है और चार मार्ग नावार्ड में व 35 के करीब नए मार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है. हमें सरकार की ओर से 80 करोड़ पीएमजीएस्वाई में आया है. इसके नावार्ड में 20 करोड़ आया है.

इसके अलावा कुछ पुलों का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए 25 करोड़ आया है. हम कुछ मार्गों को चौड़ा करने का कार्य भी कर रहे है.

चंबा: जिला चंबा में लोगों को आने वाले समय में सड़कों पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. चंबा मंडल में 125 करोड़ की राशि से सड़कों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली हैं. चंबा के अंतर्गत आने वाली 30 से अधिक मार्गों को पीएमजीएसवाई में करवाया जाएगा.

इसके साथ ही 34 के करीब नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. यही नहीं चंबा के मरेडी से सिलाघ्राट तक मार्ग को चौड़ा किया जाएगा. चंबा से खजियार मार्ग को भी चौड़ा करने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही अन्य मार्ग भी चौड़े किये जाएगे.

वीडियो रिपोर्ट.
बता दें की चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले मार्गों पर के लिए सरकार से बजट भी स्वीकृत हो गया है. नई सड़कों के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे, जिसका अप्रूवल वन विभाग और एफसीए के तहत मिल चुकी हैं.

वहीं, एक्सईन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की हम 32 मार्ग पीएमजीएसवाई के माध्यम से बनाने जा रहे है और चार मार्ग नावार्ड में व 35 के करीब नए मार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है. हमें सरकार की ओर से 80 करोड़ पीएमजीएस्वाई में आया है. इसके नावार्ड में 20 करोड़ आया है.

इसके अलावा कुछ पुलों का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए 25 करोड़ आया है. हम कुछ मार्गों को चौड़ा करने का कार्य भी कर रहे है.

Intro:चंबा मंडल में 125 करोड़ से बनेगी सड़कें और कुछ सड़कों को किया जाएगा चौड़ा ,

चंबा जिला में अब सड़कों पे लोगों को बेहतरीन सुविधाएँ आने वाले समय में मिलेगी ,चंबा मंडल में 125 करोड़ से अधिक राशि से चंबा मंडल की सड़कों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली हैं ,चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाली तीस से अधिक मार्गों को पीएमजीएसवाई में करवाया जाएगा इसके लावा 34 के करीब नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा , यही नहीं चंबा के मरेडी से सिलाघ्राट तक मार्ग को चौड़ा किया जाएगा इसके अलावा चंबा से खजियार मार्ग को भी चौड़ा करने का प्रयास किया जाएगा ,साथ ही अन्य मार्ग भी चौके किये जाएगे ,Body:आपको बताते चले की अब चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले मार्गों पे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए सरकार से बजट भी स्वीकृत हो गया है ,इसके अलावा नई सड़कों के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे जिसकी अप्रूवल वन विभाग और एफसीए के तहत मिल चुकी हैं ,Conclusion:क्या कहते है चंबा के एक्सें जीत सिंह ठाकुर
वहीँ दूसरी और जीत सिंह ठाकुर का कहना है की हम 32 मार्ग पीएमजीएसवाई के माध्यम से बनाने जा रहे है और चार मार्ग नावार्ड में इसके अलावा 35 के करीब नए मार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है हमें सरकार द्वारा 80 करोड़ पीएमजीएस्वाई में आया है इसके नावार्ड में 20 करोड़ आया है इसके अलावा कुछ पुलों का निर्माण करवाया जाएगा जिसके लिए 25 करोड़ आया है हम कुछ मार्गों को चौड़ा करने का कार्य भी कर रहे है ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.