चंबा: जिला चंबा में लोगों को आने वाले समय में सड़कों पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. चंबा मंडल में 125 करोड़ की राशि से सड़कों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली हैं. चंबा के अंतर्गत आने वाली 30 से अधिक मार्गों को पीएमजीएसवाई में करवाया जाएगा.
इसके साथ ही 34 के करीब नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. यही नहीं चंबा के मरेडी से सिलाघ्राट तक मार्ग को चौड़ा किया जाएगा. चंबा से खजियार मार्ग को भी चौड़ा करने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही अन्य मार्ग भी चौड़े किये जाएगे.
वहीं, एक्सईन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की हम 32 मार्ग पीएमजीएसवाई के माध्यम से बनाने जा रहे है और चार मार्ग नावार्ड में व 35 के करीब नए मार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है. हमें सरकार की ओर से 80 करोड़ पीएमजीएस्वाई में आया है. इसके नावार्ड में 20 करोड़ आया है.
इसके अलावा कुछ पुलों का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए 25 करोड़ आया है. हम कुछ मार्गों को चौड़ा करने का कार्य भी कर रहे है.