चंबा: मिंजर मेले के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा को करोड़ों रुपये की सौगात दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रावी नदी पर 11 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने साहू में 4 करोड़ 30 लाख की लागत से बने सीएससी भवन का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने साहू चम्बा मार्ग पर 6 करोड़ की लागत से बनने वाले 55 मीटर पुल का भी शिलान्यास किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विकास की दृष्टि से चंबा तेज गति से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के 12 जिलों में से चंबा को एस्पिरेशनल जिला घोषित किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यहां के विकास के लिए हर संभव मदद कर रही है.
चंबा के विकास को और भी तेज गति से बढ़ाने के लिए सरकार आने वाले समय में और भी प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि चंबा में कुछ क्षेत्र सीवरेज से अभी तक नहीं जुड़े थे ,वहां पर भी सीवरेज का काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही पार्किंग की समस्या को भी हल करने के लिए चंबा में जल्द ही पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़े: हसन वैली में बस पर पहाड़ से आ गिरी चट्टानें, बड़ा हादसा होने से टला