चंबाः जिला प्रशासन चंबा ने महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस के सहयोग से 2 बाल विवाह रूकवाए. परिजनों को सख्त हिदायत जारी कर भविष्य में ऐसा ना करने की सलाह दी गई है. चाइल्ड लाइन चंबा को 1098 पर बाल विवाह की सूचना मिली थी.
चाइल्ड लाइन चंबा 1098 के माध्यम से मिली सूचना
चाइल्ड लाइन जिला समन्यवक कपिल शर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन चंबा को 1098 के माध्यम से सूचना मिली कि शुक्रवार को विकास खंड चंबा के तहत आते एक क्षेत्र में दिन के समय एक बारात पहुंचने वाली है, लेकिन अभी वर-वधु की उम्र शादी के लायक नहीं हुई है. इसके अलावा शनिवार को भी एक और गांव में बाल विवाह करवाने की सूचना मिली थी.
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ने जिला प्रशासन को दी जानकारी
सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन ने अपने स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्त्ता से मामले की जानकारी ली थी. जानकारी लेने के बाद उपायुक्त चंबा, पुलिस विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति और बाल कल्याण समिति को इस बारे अवगत करवाया गया.
दोनों जोड़ों के परिजनों को दी सख्त हिदायत
इसके बाद तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए गांव में निरीक्षण के लिए टीमें पहुंची. निरीक्षण के दौरान दोनों ही जोड़ों की आयु शादी के लिए निर्धारित आयु से कम पाई गई. लिहाजा, दोनों शादियों को रूकवा दिया गया है. साथ ही परिजनों को सख्त हिदायत दी गई है. शादी की उम्र पूरी करने पर ही दोनों का विवाह संपन्न करवाया जाएगा.
पढे़ंः हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मंत्री का बयान- कोरोना से पहले कहीं भूख से ना मर जाए इंसान