चंबा: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब तीन विशेषज्ञ डॉक्टर महिला मरीजों की जांच करेंगी. हाल हीं में चंबा मेडिकल कॉलेज में दो विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ज्वाइन किया. इसमें एक महिला रोग और एक नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल हैं. हाल हीं में प्रदेश सरकार ने दोनों विशेषज्ञों के ऑर्डर चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए जारी किए हैं.
महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका शर्मा और नेत्र विशेषज्ञ अंकुश शर्मा ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के पास ज्वाइनिंग दी. इससे पहले मेडिकल कॉलेज में दो महिला विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे थे. अब तीन विशेषज्ञ होने से महिला मरीजों को ओर भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
मेडिकल कॉलेज में रोजाना तीन से चार महिला विशेषज्ञ संबंधित ऑपरेशन होते हैं. इसके अलावा ओपीडी में एक हजार से अधिक महिला मरीजों की जांच की जाती है. वार्ड में भर्ती महिला मरीजों की जांच भी दो विशेषज्ञों को ही करनी पड़ रही है. ऐसे में महिला विशेषज्ञ की संख्या बढ़ने से हालात सामान्य होंगे.
प्रबंधन की ओर से एक ओर महिला विशेषज्ञ की मांग की गई है. इसे लेकर सरकार जल्द अनुमति दे सकती है. मेडिकल कॉलेज चंबा पर जिले की 6 लाख आबादी बीमारी का इलाज करवाने को निर्भर है. इसके चलते मेेडिकल कॉलेज में सुबह से लेकर शाम तक ओपीडी के बाहर मरीजों की लाइनें लगी रहती हैं. मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की कमी महिला रोग विभाग में थी. इस विभाग में सरकार अब डॉक्टरों की तैनाती कर रही है. चंबा मेडिकल कॉलेज में धीरे-धीरे डॉक्टरों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में दो विशेषज्ञों ने ज्वाइन किया है. एक और महिला विशेषज्ञ की सरकार से मांग की गई है. इसको लेकर जल्द अनुमति मिल सकती है.
पढ़ें: हल्की बरसात में सड़क बनी नाला