ETV Bharat / state

चंबा के मदरसा में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे को सलामी देकर वीर सपूतों को किया याद - Manjir Jamia

मंजीर जामिया हुसैनियां मदरसा में भी देश भक्ति के रंग देखने को मिले. यहां मदरसे के बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी उसके बाद राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान गाए.

चंबा के मदरसा में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 2:50 PM IST

चंबा: पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. स्कूलों, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थाओं में तिरंगे को सलामी दी जा रही है.

चंबा जिला के मंजीर जामिया हुसैनियां मदरसा में भी देश भक्ति के रंग देखने को मिले. यहां मदरसे के बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी उसके बाद राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान गाए.

वीडियो

इस मौके पर बच्चों ने देश के लिए कुर्बान हुए देश भक्तों को याद किया और उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रण लिया.

ये भी पढ़े: सरहद पर दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, अब IGMC में मरीजों को मरहम लगा रहे कैप्टन भीम सिंह

चंबा: पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. स्कूलों, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थाओं में तिरंगे को सलामी दी जा रही है.

चंबा जिला के मंजीर जामिया हुसैनियां मदरसा में भी देश भक्ति के रंग देखने को मिले. यहां मदरसे के बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी उसके बाद राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान गाए.

वीडियो

इस मौके पर बच्चों ने देश के लिए कुर्बान हुए देश भक्तों को याद किया और उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रण लिया.

ये भी पढ़े: सरहद पर दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, अब IGMC में मरीजों को मरहम लगा रहे कैप्टन भीम सिंह

Intro:चंबा के मदरसों में अजादी के तरानों की धूम ,तिरंगे को सलामी के बाद देश भक्ति के गीतों से किया वीर सपूतों को याद .

स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश भर में मनाई जा रही है ,क्या सरक्र्री क्या गेर सरकारी स्कूलों कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थाओं में तिरंगे को सलामी दी गई और देश भक्ति के रंग में आज हर हिदोस्तानी देखने को मिल रहा है , ऐसे में जिला के मंजीर जामिया हुसैनियाँ मदरसा में भी देश भक्ति के रंग देखने को मिले यहाँ मदरसे के बच्चों ने सबसे पहले तिरंगे को सलामी दी उसके बाद राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान गाये गए इसके बाद बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाये और सबसे खूबसूरत सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान अपनी सुरीली आवाज में गया , इसके बाद मदरसे के बच्चों ने देश के लिए कुर्बान हुए देश भक्तों को याद किया और उनके नक़्शे कदम पे चलने की बात कहीं ,हालंकि जामिया हुसैनिया मदरसे के करीब सो से अधिक बच्चों ने आजादी की इस 73 वी सालगिराह को ख़ुशी के साथ मनाया ,Body:वहीँ दूसरी और जामिया हुसैनियाँ मदरसा मंजीर के बचो का कहना हैं की आज आजादी को याद करने का दिन हैं जिसे हमने बड़े अछे तरीके से मनाया हमने कई तराने देश भक्ति के गए और उन वीर सपूतों को भी याद किया जिन्होंने इस देश को आज़ाद करवाने में अपना योगदान दिया है अगर कल को हमारी जरूरत किसी मोड़ पे पड़ती है हम देश के लिए कुर्बान होने को तैयार हैं Conclusion:वहीँ दूसरी और मदरसा के अध्यापक मुफ़्ती बशीर का कहना हैं की आज आजादी क याद करते हुए इसे मनाया गया तिरंगे को सलामी देने के बाद काफी देश भक्ति के राने गाने के बाद देश के उन वीर सपूतों को याद किया जिनकी वजह से हमें आजादी ,लिली हैं और इसे आगे भी यूँ ही याद करते रहेगे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.