ETV Bharat / state

चंबा में रिश्तेदार तो भरमौर विधानसभा में चाचा-भतीजे में होगी चुनावी जंग, मुकाबला होगा दिलचस्प - भरमौर विधानसभा सीट

हिमाचल की चंबा विधानसभा सीट के समीकरण सबसे रोचक और बेहतरीन देखने को मिलेंगे क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चाची और भतीजा चुनावी मैदान में है. यहां से भाजपा ने नीलम नैय्यर को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने नीरज नैय्यर को फाइनल किया गया. नीरज नैय्यर और नीलम नैय्यर आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं, भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉक्टर जनक राज को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से ठाकुर सिंह भरमौरी चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही आप में चाचा और भतीजा है. अब देखना ये होगा की इस बार जीत भतीजों की होगी या चाचा की. (Assembly Election Bharmour contest in relatives) (Assembly Election Chamba contest in relatives) (Himachal Assembly Election 2022)

Assembly Election Bharmour contest in relatives
चंबा और भरमौर विधानसभा में चाचा भतीजे में होगी चुनावी जंग
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 12:59 PM IST

चंबा: हिमाचल की चंबा विधानसभा सीट के समीकरण सबसे रोचक और बेहतरीन देखने को मिलेंगे क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चाची और भतीजा चुनावी मैदान में है. पिछली बार सदर की सीट के लिए चाचा और भतीजे के बीच जंग हुई थी, जिसमें चाचा की जीत दर्ज हुई थी और भतीजे को मात्र 1800 वोट से हार का सामना करना पड़ा था, पर कांग्रेस की तरफ से नीरज नैय्यर को पार्टी ने दूसरी बार टिकट दिया है और भरोसा जताया है. (BJP Candidate from Chamba) (Congress Candidate from Chamba) (Himachal Assembly Election 2022)

वहीं, दूसरी ओर सदर के विधायक पवन नैय्यर की टिकट काटकर पहले इंदिरा कपूर को दी गई. उसके बाद पवन नैय्यर ने इसका विरोध किया. जिसके बाद इंदिरा कपूर के टिकट को काटकर पवन नैय्यर की धर्मपत्नी नीलम नैय्यर का टिकट फाइनल किया गया. जिसके बाद अब समीकरण काफी बदले हैं, शायद किसी को मालूम नहीं होगा कि नीरज नैय्यर और नीलम नैय्यर आपस में रिश्तेदार हैं. जिसके बाद मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है. (Neeraj Nayyar Congress Candidate from Chamba) (Neelam Nayyar BJP Candidate from Chamba)

भरमौर विधानसभा सीट पर चाची भतीजे के बीच जंग: यही नहीं भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भी इसी तरह के समीकरण सामने आए हैं. वहां भी कांग्रेस पार्टी की ओर से ठाकुर सिंह भरमौरी और बीजेपी की तरफ से डॉक्टर जनक राज को चुनावी मैदान में उतारा गया है. डॉक्टर जनक राज ठाकुर सिंह भरमौरी के चाचा हैं. इन दोनों विधानसभा सीटों पर आम जनता की नजर रहने वाली है और कौन किस को पटकनी देता है यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा. (Thakur Singh Bharmouri Congress Candidate from Bharmour) (Assembly Election Bharmour contest in relatives)

Dr Janak raj and Bharmouri are relatives
भरमौर से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी और भाजपा से प्रत्याशी डॉक्टर जनक राज

2017 के विधानसभा चुनावों से चंबा सदर सीट से चाचा भतीजे की जंग शुरू हुई. उस समय मोदी लहर के चलते कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नीरज नैय्यर को हार का सामना करना पड़ा था और चाचा के रूप में पवन नैय्यर ने बाजी मारी थी, लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं. इस बार चाचा मैदान में नहीं है, क्योंकि उनकी टिकट काटी गई है. उनकी जगह पर अब चाची नीलम नैय्यर को भाजपा ने टिकट दी है जिस पर वह चुनाव लड़ रही हैं. (Dr Janak raj BJP Candidate from Bharmour) (Assembly Election Chamba contest in relatives) (Congress Candidate from chmaba) चाचा

चंबा सदर विधानसभा सीट पर चाचा-भतीजे के बीच जंग: चंबा और भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चाचा-भतीजे और चाची-भतीजे के बीच जंग देखने को मिलेगी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा ने नए उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चहेरों पर दांव खेला है. यह काफी दिलचस्प रहेगा क्योंकि जिस तरह से सदर से विधायक पवन नैय्यर की टिकट काटकर पहले इंदिरा कपूर को दी गई उसके बाद विरोध हुआ तो पार्टी ने टिकट बदलकर पवन नैय्यर की पत्नी नीलम नैय्यर को दे दी, उसके बाद बगावत साफ देखी जा रही है. (Neeraj Nayyar and Neelam Nayyar are relatives)

Neeraj Nayyar and Neelam Nayyar are relatives
चंबा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर और भाजपा प्रत्याशी नीलम नैय्यर.

इसके अलावा भरमौर विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक जियालाल कपूर की टिकट काटकर डॉक्टर जनक राज को दी गई. ऐसे में वहां भी भाजपा की राह आसान नहीं होंगी, लेकिन जिस तरह से परिवारिक जंग चुनावों में देखने को मिल रही है उससे लोग काफी उत्साहित भी हैं. भरमौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने ठाकुर सिंह भरमौरी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. उनका अनुभव राजनीति में 50 साल का है. वहीं, भाजपा ने अपने सिटिंग विधायक जिया लाल कपूर की टिकट काटकर डॉक्टर जनक राज को टिकट दिया है. (Dr Janak raj and Bharmouri are relatives)

ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में अंदरूनी कलह देखने को मिल सकती है और इसका सीधा-सीधा लाभ ठाकुर सिंह भरमौरी को मिल सकता है. चंबा सदर से कांग्रेस पार्टी पिछले 15 सालों से सत्ता से बाहर है. ऐसे में उसे 15 सालों के बाद वापसी करना भी आसान नहीं होगा, लेकिन जिस तरह की गुटबाजी चंबा सदर में देखने को मिली है उससे कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी की राह भी आसान हुई है. अब मुश्किल भाजपा की इसलिए भी बढ़ जाएगी क्योंकि जिसे पहले टिकट दिया गया था इंदिरा कपूर को उन्होंने अब आजाद तौर पर अपना नामांकन भर दिया है जिसके चलते अब मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बीजेपी ने चंबा सीट से बदला प्रत्याशी, जानें वजह

ये भी पढ़ें: सोलन में ससुर दामाद एक बार फिर होंगे आमने सामने, अर्की में गोविंद शर्मा तो नालागढ़ में लखविंदर पर खेला भाजपा ने दांव

चंबा: हिमाचल की चंबा विधानसभा सीट के समीकरण सबसे रोचक और बेहतरीन देखने को मिलेंगे क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चाची और भतीजा चुनावी मैदान में है. पिछली बार सदर की सीट के लिए चाचा और भतीजे के बीच जंग हुई थी, जिसमें चाचा की जीत दर्ज हुई थी और भतीजे को मात्र 1800 वोट से हार का सामना करना पड़ा था, पर कांग्रेस की तरफ से नीरज नैय्यर को पार्टी ने दूसरी बार टिकट दिया है और भरोसा जताया है. (BJP Candidate from Chamba) (Congress Candidate from Chamba) (Himachal Assembly Election 2022)

वहीं, दूसरी ओर सदर के विधायक पवन नैय्यर की टिकट काटकर पहले इंदिरा कपूर को दी गई. उसके बाद पवन नैय्यर ने इसका विरोध किया. जिसके बाद इंदिरा कपूर के टिकट को काटकर पवन नैय्यर की धर्मपत्नी नीलम नैय्यर का टिकट फाइनल किया गया. जिसके बाद अब समीकरण काफी बदले हैं, शायद किसी को मालूम नहीं होगा कि नीरज नैय्यर और नीलम नैय्यर आपस में रिश्तेदार हैं. जिसके बाद मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है. (Neeraj Nayyar Congress Candidate from Chamba) (Neelam Nayyar BJP Candidate from Chamba)

भरमौर विधानसभा सीट पर चाची भतीजे के बीच जंग: यही नहीं भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भी इसी तरह के समीकरण सामने आए हैं. वहां भी कांग्रेस पार्टी की ओर से ठाकुर सिंह भरमौरी और बीजेपी की तरफ से डॉक्टर जनक राज को चुनावी मैदान में उतारा गया है. डॉक्टर जनक राज ठाकुर सिंह भरमौरी के चाचा हैं. इन दोनों विधानसभा सीटों पर आम जनता की नजर रहने वाली है और कौन किस को पटकनी देता है यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा. (Thakur Singh Bharmouri Congress Candidate from Bharmour) (Assembly Election Bharmour contest in relatives)

Dr Janak raj and Bharmouri are relatives
भरमौर से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी और भाजपा से प्रत्याशी डॉक्टर जनक राज

2017 के विधानसभा चुनावों से चंबा सदर सीट से चाचा भतीजे की जंग शुरू हुई. उस समय मोदी लहर के चलते कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नीरज नैय्यर को हार का सामना करना पड़ा था और चाचा के रूप में पवन नैय्यर ने बाजी मारी थी, लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं. इस बार चाचा मैदान में नहीं है, क्योंकि उनकी टिकट काटी गई है. उनकी जगह पर अब चाची नीलम नैय्यर को भाजपा ने टिकट दी है जिस पर वह चुनाव लड़ रही हैं. (Dr Janak raj BJP Candidate from Bharmour) (Assembly Election Chamba contest in relatives) (Congress Candidate from chmaba) चाचा

चंबा सदर विधानसभा सीट पर चाचा-भतीजे के बीच जंग: चंबा और भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चाचा-भतीजे और चाची-भतीजे के बीच जंग देखने को मिलेगी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा ने नए उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चहेरों पर दांव खेला है. यह काफी दिलचस्प रहेगा क्योंकि जिस तरह से सदर से विधायक पवन नैय्यर की टिकट काटकर पहले इंदिरा कपूर को दी गई उसके बाद विरोध हुआ तो पार्टी ने टिकट बदलकर पवन नैय्यर की पत्नी नीलम नैय्यर को दे दी, उसके बाद बगावत साफ देखी जा रही है. (Neeraj Nayyar and Neelam Nayyar are relatives)

Neeraj Nayyar and Neelam Nayyar are relatives
चंबा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर और भाजपा प्रत्याशी नीलम नैय्यर.

इसके अलावा भरमौर विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक जियालाल कपूर की टिकट काटकर डॉक्टर जनक राज को दी गई. ऐसे में वहां भी भाजपा की राह आसान नहीं होंगी, लेकिन जिस तरह से परिवारिक जंग चुनावों में देखने को मिल रही है उससे लोग काफी उत्साहित भी हैं. भरमौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने ठाकुर सिंह भरमौरी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. उनका अनुभव राजनीति में 50 साल का है. वहीं, भाजपा ने अपने सिटिंग विधायक जिया लाल कपूर की टिकट काटकर डॉक्टर जनक राज को टिकट दिया है. (Dr Janak raj and Bharmouri are relatives)

ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में अंदरूनी कलह देखने को मिल सकती है और इसका सीधा-सीधा लाभ ठाकुर सिंह भरमौरी को मिल सकता है. चंबा सदर से कांग्रेस पार्टी पिछले 15 सालों से सत्ता से बाहर है. ऐसे में उसे 15 सालों के बाद वापसी करना भी आसान नहीं होगा, लेकिन जिस तरह की गुटबाजी चंबा सदर में देखने को मिली है उससे कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी की राह भी आसान हुई है. अब मुश्किल भाजपा की इसलिए भी बढ़ जाएगी क्योंकि जिसे पहले टिकट दिया गया था इंदिरा कपूर को उन्होंने अब आजाद तौर पर अपना नामांकन भर दिया है जिसके चलते अब मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बीजेपी ने चंबा सीट से बदला प्रत्याशी, जानें वजह

ये भी पढ़ें: सोलन में ससुर दामाद एक बार फिर होंगे आमने सामने, अर्की में गोविंद शर्मा तो नालागढ़ में लखविंदर पर खेला भाजपा ने दांव

Last Updated : Nov 13, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.