चम्बा: विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निहूईं, मंसरूड, हमलगला, भडोह, पुखरी, कोहाल और कल्हेल का दौरा किया. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष कोविड-19 से प्रभावित परिवारों से मिले और लोगों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना. डॉ. हंसराज ने इस दौरान पृथकवास में रह रहे लोगों को होम आइसोलेशन किट भी भेंट की.
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. हंसराज ने कहा कि तकलीफ होने पर डॉक्टरों से परामर्श जरूर लें. लक्षण दिखने पर कोई भी गलती ना करें. सावधानी से ही संक्रमण से बचा जा सकता है. लोअर एरिया में अब संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लोग गंभीरता के साथ अपनी कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं.
जल सरोवर बनाने के दिए निर्देश
ग्राम पंचायत निहूईं, मंसरूड, हमलगला और भडोह में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से नए हैंडपंप व बोरवेल लगाने को कहा. इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा कार्यशील अन्य पेयजल योजनाओं को आपस में जोड़ कर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा.
संपर्क सड़क मार्ग का कार्य होगा जल्द शुरू
उन्होंने नवगठित ग्राम पंचायत निहूईं और हमलगला में पंचायत भवन बनाने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिया. लोगों की मांग पर डॉ. हंसराज ने समलोगा से गंड गांव व सालूई-गत्ती संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने की बात कही. विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस दौरान शक्ति देहरा गांव की रीता देवी को बेटे के इलाज के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि भी मौके पर प्रदान की.
ये रहे मौजूद
इस दौरान एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर , नायब तहसीलदार पुखरी लक्ष्मण सिंह, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग केवल शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव अत्रि, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष चुराह शुभम ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत निहूई भवनेश कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत टिकरी ओम प्रकाश भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सात महीने बाद बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, तेल के टैंकरों की आवाजाही शुरू