ETV Bharat / state

चमेरा डैम में गिरा शराबी, सर्च ऑपरेशन जारी - चमैरा डैम

शनिवार शाम को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति कांडी पुल से चमेरा डैम में गिर गया. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के लिए गोताखारों की टीम को बुलाया है. गोताखोरों की टीम रविवार सुबह से व्यक्ति को ढूंढने में लग गई है.

चमेरा डैम
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:33 AM IST

चंबा: चमेरा बांध पर बने कांडी पुल के पास शनिवार शाम को शराब के नशे में धुत व्यक्ति डैम में गिर गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पुलिस को व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा.

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान कश्मीर सिंह गांव सुंडला के रूप में हुई है. डीएसपी सलूनी रामकर्ण सिंह राणा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक व्यक्ति के चमेरा डैम में गिरने की खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शनिवार शाम को व्यक्ति को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पानी मटमैला होने के कारण व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा.डीएसपी ने कहा कि रविवार सुबह से व्यक्ति को ढूंढने के लिए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, जिसमें गोताखोरों की एक टीम भी शामिल रहेगी.

चंबा: चमेरा बांध पर बने कांडी पुल के पास शनिवार शाम को शराब के नशे में धुत व्यक्ति डैम में गिर गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पुलिस को व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा.

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान कश्मीर सिंह गांव सुंडला के रूप में हुई है. डीएसपी सलूनी रामकर्ण सिंह राणा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक व्यक्ति के चमेरा डैम में गिरने की खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शनिवार शाम को व्यक्ति को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पानी मटमैला होने के कारण व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा.डीएसपी ने कहा कि रविवार सुबह से व्यक्ति को ढूंढने के लिए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, जिसमें गोताखोरों की एक टीम भी शामिल रहेगी.

Intro:कांडी पुल से चमेरा डैम एक में गिरा व्यक्ति , लापता शराब के नशे में धुत व्यक्ति पेरापिट के सहारे था खड़ा ,अचानक संतुलन बिगड़ने से 100 मीटर गहरी खाई से गिरा डैम में .

ब्रेकिंग न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में एक तरफ सड़क हादसों से लोगों की जान जा रही हैं तो वहीँ दूसरी तरफ ,शराब के नशे में गिरने से लोगो की मौत के समाचार सामने आ रहे हैं ,चंबा जिला के चमेरा बाँध के ऊपर कांडी पुल के पास एक व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और सड़क के किनारे पेरापिट के साथ खड़ा था तभी अचानक खड़े होते हुए नशे में धुत व्यक्ति का संतुलन बिगड़ा और ठीक 100 मीटर गहरी खाई में चमेरा एक बाँध में जा गिरा जिससे लोगो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी .Body:पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पे पहुंची लेकिन डैम की काफी हाईट होने से वहां उतरना किसी खतरे से खाली नहीं था हालंकि आसपास के क्षत्रों से पुलिस रेकी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा ,घटना करीब पांच बजे शाम की बताई जा रही हैं ,हालंकि शराबी व्यक्ति नशे में धुत था ऐसे में उसे समझ नही आया की वो कहा जा रहा हैं .Conclusion:वहीँ दूसरी और डीएसपी सलूनी रामकरन सिंह राणा का कहना हैं की कांडी पुल के पास अचानक एक व्यक्ति जिसका नाम कश्मीर सिंह पंचायत सुंडला का निवासी हैं शराब के नशे में धुत था और कांडी के पास पुल के पास पेरफिट के साथ खड़ा था अचानक संतुलन बिगड़ा और वो चमेरा बांध एक में समा गया हालंकि पुलिस टीम मौके पे पहुंची थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा हम प्रयास कर रहे है की डैम में भी गोतोख्रोंरो की टीम को प्रशासन को लिखा हैं फिलहाल पुलिस आगे कीकार्यवही कर रही है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.