चंबा: चमेरा बांध पर बने कांडी पुल के पास शनिवार शाम को शराब के नशे में धुत व्यक्ति डैम में गिर गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पुलिस को व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा.
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान कश्मीर सिंह गांव सुंडला के रूप में हुई है. डीएसपी सलूनी रामकर्ण सिंह राणा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक व्यक्ति के चमेरा डैम में गिरने की खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शनिवार शाम को व्यक्ति को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पानी मटमैला होने के कारण व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा.डीएसपी ने कहा कि रविवार सुबह से व्यक्ति को ढूंढने के लिए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, जिसमें गोताखोरों की एक टीम भी शामिल रहेगी.