चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार एक यात्री से 742 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी पंजाब के अमृतसर से संबंध रखता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पठानकोट एनएच पर डुंडियार के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान एचआरटीसी की बस को निरीक्षण के लिए रोका गया. बस लंगेरा से शिमला जा रही थी. बस में सवार 40 साल के रमन कुमार निवासी अमृतसर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बैग से 742 ग्राम चरस बरामद की गई.
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: ज्वालामुखी के प्राचीन लाल शिवालय में शिवरात्रि की धूम श्रद्धालुओं ने महादेव को चढ़ाया भांग और धतूरा