शिमला: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी समान कार्य समान वेतन लागू न करने के विरोध में विधानसभा के बाहर हजारों ऑउटसोर्स कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. विधानसभा के बाहर धरने प्रदर्शन करते हुए आउट सोर्स वर्कर्स ने प्रदेश सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
आउट सोर्स कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष यशपाल ने कहा कि सरकार की आउट सोर्स कर्मचारी विरोधी नीति के कारण प्रदेश में आंदोलन तेज होगा. इसी कड़ी में आज 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव किया जा रहा है.
सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समान कार्य समान वेतन देने का आदेश सरकार को दिया था लेकिन इसे लागू नहीं किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में आउट सोर्स कर्मचारी हर रोज 10 से 12 घंटे काम करते हैं लेकिन उन्हें ओवर टाइन का भुगतान नहीं किया जाता है.
धरना प्रदर्शन कर रहे आउट सोर्स वर्कर्स ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले दिनों में यूनियन के सदस्य उग्र आंदोलन करेंगे.