शिमला: सरकारी कंपनी पवनहंस के हेलीकॉप्टर में लगातार पेश आ रही तकनीकी खराबी के बाद अब हिमाचल सरकार ने स्काई वन एयरवेज कंपनी पर भरोसा जताया है. राज्य सरकार मुख्यमंत्री की सवारी के लिए स्काई वन एयरवेज कंपनी का हेलीकॉप्टर लेगी.
इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. टेंडर की शर्तों के मुताबिक 22 सीटर हेलीकॉप्टर का किराया प्रति घंटा 5.10 लाख रुपये होगा. आधुनिक किस्म का सफेद रंग का स्काई वन एमआई 172 हेलीकॉप्टर कई सुविधाओं से लैस होगा.
ये भी पढ़े: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सोशल मीडिया का 'पाठ', स्टूडेंट्स को किया जाएगा जागरूक
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. आरएन बत्ता के अनुसार नया हेलीकॉप्टर नए साल में यानी जनवरी 2019 से सेवाएं प्रदान करेगा. फिलहाल, पवनहंस कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं है. मुख्यमंत्री के लिए एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दो माह के लिए किराए पर लिया गया है.
ये पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के लिए स्काई वन एयरवेज का हेलीकॉप्टर किराए पर ले रही है. पहले राज्य सरकार मैक्स कंपनी और फिर लंबे समय से पवनहंस कंपनी का हेलीकॉप्टर प्रयोग कर रही थी. करीब चार माह से पवनहंस कंपनी का चॉपर तकनीकी खराबी के कारण प्रयोग नहीं हो पा रही है. पवनहंस सरकारी कंपनी है.
ये भी पढ़े: मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन, सरकार और बीमा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी