ETV Bharat / state

कुहल पंचायत पर फिर बरसा कुदरत का कहर, फसलें तबाह होने से किसान-बागवानों के छलके आंसू

कुहल पंचायत में कुदरत का कहर एक बार फिर से बरपा है. ओलावृष्टि होने से बागवानों की सेब की फसल बर्बाद हो गई है.

कुहल में ओलावृष्टी होने से सेब की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 1:46 PM IST

शिमला: रामपुर उपमंडल की कुहल पंचायत में कुदरत का कहर एक बार फिर से बरपा है. बता दें कि बुधवार को भारी ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के किसानों, बागवानों की फसलें तबाह हो गई है.

ये भी पढे़ं: चंबा के लापता युवक मामले पर बोले CM जयराम, 'बेवजह राजनीतिक रंग देने की हो रही कोशिश'

पिछले रविवार को भी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी,जिससे बागवान और किसान की आधी फसल खराब हो गई थी. वहीं, एक फिर से ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेंहू, मटर, सेब की पूरी फसल बर्बाद हो गई है.

कुहल पंचायत में फिर हुई ओलावृष्टि

कुहल पंचायत के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूसरी बार ओलावृष्टि होने से सेब के पेड़ से परागण व पत्ते पुरी तरह से झड़ चुके है, जिससे सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है.

शिमला: रामपुर उपमंडल की कुहल पंचायत में कुदरत का कहर एक बार फिर से बरपा है. बता दें कि बुधवार को भारी ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के किसानों, बागवानों की फसलें तबाह हो गई है.

ये भी पढे़ं: चंबा के लापता युवक मामले पर बोले CM जयराम, 'बेवजह राजनीतिक रंग देने की हो रही कोशिश'

पिछले रविवार को भी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी,जिससे बागवान और किसान की आधी फसल खराब हो गई थी. वहीं, एक फिर से ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेंहू, मटर, सेब की पूरी फसल बर्बाद हो गई है.

कुहल पंचायत में फिर हुई ओलावृष्टि

कुहल पंचायत के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूसरी बार ओलावृष्टि होने से सेब के पेड़ से परागण व पत्ते पुरी तरह से झड़ चुके है, जिससे सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है.



बारिश व ओलावृष्टी से कुहल पंचायत में सेब व अन्य फसल को हुआ भारी नुकसान, बागवानों व किसानों के छलके आसूं


रामपुर बुशहर, 24 अप्रैल मीनाक्षी
शिमला जिला की कुहल पंचायत में कुदरत का कहर एक बार फिर से बरपा है। रामपुर उपमंडल की दुरगम पंचायत कुहल में बुधवार को 6 बजे के करीब 10 मिनट तक भारी  जोरदार ओलावृष्टि हुई है। जिससे क्षेत्र में किसानों व बागवानों की फसल तबाह हो चुकी है। आंधी तूफान व ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई हे। खेतों की खड़ी फसल गेंहू मटर सेब को भारी नुकसान हुआ है। 6 बजे के करीब कहर बनकर बरसी बारिश और ओलों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जो आज रात भर सो नही पाएंगे। बीते रबीवार को भी इस क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी जो बची कुची फसल थी वह वह भी आज तबाह हो गई। सके साथ रामपुर के पुरे क्षेत्र मे ंरोरदार बारिश हुई है। 

कुहल पंचायत के गांव चीकसा , मझाली के बागवान चांद, सागरदास, मीना देवी, बीरमा  गोपाद शर्मा, अमरदत्त शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में दुसरी बार भारी ओलावृष्टि से सेब को भारी नुकसान हुआ है। सेब के पेड़ से परागण व पत्ते पुरी तरह से उड़ चुके है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.