शिमला: 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूल की लड़कियों ने बाजी मारी है. रोहड़ू के तंदाली गांव की बेटी और सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल रोहड़ू की छात्रा दीक्षू शर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप 10 में तीसरा स्थान हासिल किया है.
बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली दीक्षू शर्मा ने बताया कि उनके पिता इंद्रदेव किसान और मां बॉबी शर्मा गृहणी है. इंद्रदेव पर दो बेटियों की जिम्मेदारी है और आर्थिक तंगी के चलते घर पर कई बार ऐसी भी परिस्थितियां आईं जब पढ़ाई से ध्यान हट जाता था, लेकिन दीक्षू के माता-पिता ने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर बोले PCC चीफ, बागवानों को आर्थिक मदद दे सरकार
बता दें कि हिमाचल बोर्ड की परीक्षा में राजधानी के पोर्टमोर स्कूल की कृतिका ने 6वां, कोटखाई सरकारी स्कूल की कुइशा ने 8वां, राजकीय वरिष्ठ पाठ्शाल बसंतपुर स्कूल की प्रीती ने 8वां, राजकीय वरिष्ठ पाठ्शाल नीन के हरिंदर वर्मा ने छठवां, राजकीय वरिष्ठ पाठशाला शोघी के लविश शर्मा ने 6वां, राजकीय वरिष्ठ पाठशाला संजौली की मेहक गुप्ता ने पांचवा स्थान हासिल किया है.