ETV Bharat / state

फाउंडेशन डे पर हिमाचल के 7723 बूथों पर कार्यक्रम, BJP नेताओं ने कहा- नरेंद्र मोदी का दोबारा PM बनना तय

हिमाचल प्रदेश के सभी 7723 बूथों पर बीजेपी ने अपना 39वां स्थापना दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया. प्रदेश मुख्यालय दीप कमल में भी पार्टी ने धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाया.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 8:38 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी 7723 बूथों पर बीजेपी ने अपना 39वां स्थापना दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, प्रदेश मुख्यालय दीप कमल में भी पार्टी ने धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर स्थानीय बूथों के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

सूबे की चारों सीटों पर बीजेपी की होगी जीत - सतपाल सिंह सत्ती

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना स्थित पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया. सतपाल सत्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया.

देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की राह पर बीजेपी अग्रसर - धूमल

प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजापुर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों पर पार्टी स्थापना दिवस मनाया. धूमल ने कहा कि 39 वर्ष पूर्व समाज सेवा और देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से भाजपा की स्थापना हुई और हमारी पार्टी इस राह पर अग्रसर है.

एनडीए की सरकार बनना तय - अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नादौन और कांगू में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक चरित्र और देशभक्ति के कारण राष्ट्र भर में लोगों की पहली पसंद बनी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयामों को छुआ है इसलिए एक बार फिर भाजपा और सहयोगियों की सरकार बनना शत प्रतिशत तय है.

बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी - किशन कपूर

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने धर्मशाला स्थित कचहरी में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की स्थापना हुई थी, तो उस समय पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां थी. 1984 के चुनावों में भाजपा केवल दो सीट जीत पाई थी लेकिन उसके बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के घोर परिश्रम के फलस्वरूप आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

पीएम मोदी सभी के लिए प्रेरणादायक- सुरेश कश्यप

हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नादौन और नैना टिक्कर में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने जाति और वर्ग के अवरोधकों को पार कर राष्ट्र को एक सूत्र में बांध दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आम कार्यकर्ता से देश, विदेश के सबसे लोकप्रिय नेता बनने का सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है.

नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बनेंगे भारत के पीएम- रामस्वरूप शर्मा

वहीं, मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कलखर आबलागलू में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल भाजपा ने आगे बढ़ाया है और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर नरेन्द्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी 7723 बूथों पर बीजेपी ने अपना 39वां स्थापना दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, प्रदेश मुख्यालय दीप कमल में भी पार्टी ने धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर स्थानीय बूथों के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

सूबे की चारों सीटों पर बीजेपी की होगी जीत - सतपाल सिंह सत्ती

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना स्थित पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया. सतपाल सत्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया.

देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की राह पर बीजेपी अग्रसर - धूमल

प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजापुर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों पर पार्टी स्थापना दिवस मनाया. धूमल ने कहा कि 39 वर्ष पूर्व समाज सेवा और देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से भाजपा की स्थापना हुई और हमारी पार्टी इस राह पर अग्रसर है.

एनडीए की सरकार बनना तय - अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नादौन और कांगू में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक चरित्र और देशभक्ति के कारण राष्ट्र भर में लोगों की पहली पसंद बनी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयामों को छुआ है इसलिए एक बार फिर भाजपा और सहयोगियों की सरकार बनना शत प्रतिशत तय है.

बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी - किशन कपूर

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने धर्मशाला स्थित कचहरी में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की स्थापना हुई थी, तो उस समय पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां थी. 1984 के चुनावों में भाजपा केवल दो सीट जीत पाई थी लेकिन उसके बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के घोर परिश्रम के फलस्वरूप आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

पीएम मोदी सभी के लिए प्रेरणादायक- सुरेश कश्यप

हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नादौन और नैना टिक्कर में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने जाति और वर्ग के अवरोधकों को पार कर राष्ट्र को एक सूत्र में बांध दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आम कार्यकर्ता से देश, विदेश के सबसे लोकप्रिय नेता बनने का सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है.

नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बनेंगे भारत के पीएम- रामस्वरूप शर्मा

वहीं, मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कलखर आबलागलू में पार्टी स्थापना दिवस मनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल भाजपा ने आगे बढ़ाया है और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर नरेन्द्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.

शिमला. भारतीय जनता पार्टी ने अपना 39 वाँ स्थापना दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया। पार्टी ने अपना स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश के सभी 7723 बूथों पर मनाया। इसी कड़ी में शिमला स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय दीप कमल में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय बूथों के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टीए प्रदेश और राष्ट्र के लिए बिना रूके .थके कार्य करने के लिए बधाई दी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना स्थित पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया। सतपाल सत्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया।

प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता  प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने सुजापुर विधानसभा क्षेत्र के पाँच बूथों पर पार्टी स्थापना दिवस मनाया। धूमल ने कहा कि 39 वर्ष पूर्व समाज सेवा और देश को ऊंचाईयों पर ले जाने के उद्देश्य से भाजपा की स्थापना हुई और हमारी पार्टी इस राह पर अग्रसर है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नादौन और कांगू में पार्टी स्थापना दिवस मनाया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक चरित्र और देशभक्ति के कारण राष्ट्र भर में लोगों की पहली पसंद बनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयामों को छुआ है इसलिए एक बार फिर भाजपा और सहयोगियों की सरकार बनना शत.प्रतिशत तय है।

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने धर्मशाला स्थित कचहरी में पार्टी स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब 6 अप्रैलए 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में  भाजपा की स्थापना हुई थीए उस समय पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां थी। 1984 के चुनावों में भाजपा केवल दो सीट जीत पाई थी लेकिन उसके बाद हमने पीछे मुडकर नहीं देखा और हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के घोर परिश्रम के फलस्वरूप आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

 हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नादौन और नैनाटिक्कर में पार्टी स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने जाति और वर्ग के अवरोधकों को पार कर राष्ट्र को एक सूत्र में बांध दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आम कार्यकर्ता से देश.विदेश के सबसे लोकप्रिय नेता बनने का सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है।

हिमाचल प्रदेश मण्डी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कलखर आबलागलू में पार्टी स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ष्ष्सबका साथए सबका विकासष्ष् के नारे को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल भाजपा ने आगे बढ़ाया है और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर नरेन्द्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.