बिलासपुर: श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत पंचायत कोठीपुरा में महिला एवं बाल विकास के तत्व धान में विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने इसकी अध्यक्षता की इस में 4 पंचायतों के 21 आंगनवाड़ी केंद्रों ने भाग लिया. यह सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा.
इस अवसर पर रणधीर शर्मा ने कहा कि यह सप्ताह में पोषण सप्ताह और विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसका उद्देश्य यही है कि इस गर्भावस्था में पौष्टिक आहार लेने की जरूरत है माता बच्चों को जागृत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा की स्तनपान कराने के साथ महिलाओं को पौष्टिक आहार भी लेना चाहिए ताकि शिशु मातृ सुरक्षित रह सके इस अवसर पर बेटी अनमोल योजना के तहत उन्होंने महिलाओं को12000 रूपये के चेक भी वितरित किये गए ताकि इसके अलावा धात्री महिलाओं को फल पुरस्कार स्वरूप बांटे.
ये भी पढ़ें- खाई में लुढ़की गाड़ी, तीन की मौके पर मौत